महाराष्ट्रः एकनाथ खड़से की बेटी रोहिणी ने कहा-मेरे पिता ने जीवन के 40 वर्ष भाजपा को दिए, निर्णय कठिन, लेकिन अपरिहार्य था

By भाषा | Updated: October 22, 2020 17:37 IST2020-10-22T17:37:28+5:302020-10-22T17:37:28+5:30

भ्रष्टाचार के आरोपों में 2016 में देवेन्द्र फड़नवीस नीत भाजपा सरकार से इस्तीफा देने के बाद से ही एकनाथ खड़से असंतुष्ट थे। बुधवार को उन्होंने भगवा दल से इस्तीफा दे दिया। खड़से शुक्रवार को शरद पवार की पार्टी राकांपा में शामिल होने जा रहे हैं।

Maharashtra mumbai bjp ncp Eknath Khadse's daughter Rohini 40 years decision difficult  | महाराष्ट्रः एकनाथ खड़से की बेटी रोहिणी ने कहा-मेरे पिता ने जीवन के 40 वर्ष भाजपा को दिए, निर्णय कठिन, लेकिन अपरिहार्य था

खड़से की पुत्रवधू रक्षा खड़से महाराष्ट्र में रावेर सीट से भाजपा की लोकसभा की सदस्य हैं। 

Highlightsउनके लिए और मेरे लिए कठिन निर्णय था, लेकिन मेरा मानना है कि यह अपरिहार्य था। हम निश्चित तौर पर नयी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।एकनाथ खड़से को टिकट नहीं दिया था और जलगांव जिले के मुक्तिनगर विधानसभा क्षेत्र से रोहिणी को उतारा था।रोहिणी खड़से शिवसेना के बागी उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल से चुनाव में हार गई थीं।

मुंबईः महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खड़से के लिए भाजपा छोड़ने का निर्णय लेना ‘‘कठिन’’ था लेकिन ‘‘अपरिहार्य’’ भी था। यह बात बृहस्पतिवार को उनकी बेटी रोहिणी खड़से ने कही।

भ्रष्टाचार के आरोपों में 2016 में देवेन्द्र फड़नवीस नीत भाजपा सरकार से इस्तीफा देने के बाद से ही एकनाथ खड़से असंतुष्ट थे। बुधवार को उन्होंने भगवा दल से इस्तीफा दे दिया। खड़से शुक्रवार को शरद पवार की पार्टी राकांपा में शामिल होने जा रहे हैं।

रोहिणी खड़से ने नासिक में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे पिता ने अपने जीवन के 40 वर्ष भाजपा को दिए। निश्चित तौर पर यह उनके लिए और मेरे लिए कठिन निर्णय था, लेकिन मेरा मानना है कि यह अपरिहार्य था। हम निश्चित तौर पर नयी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब पीछे नहीं लौटना है...हम पूरे उत्साह से नई पार्टी में शामिल होंगे।’’ भाजपा ने 2019 के विधानसभा चुनाव में एकनाथ खड़से को टिकट नहीं दिया था और जलगांव जिले के मुक्तिनगर विधानसभा क्षेत्र से रोहिणी को उतारा था।

इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी निराश थी क्योंकि भाजपा ने मेरे पिता को टिकट नहीं दिया। मुझे इस बात की खुशी नहीं थी कि उन्हें टिकट नहीं देकर मुझे उम्मीदवार बनाया गया।’’ रोहिणी खड़से शिवसेना के बागी उम्मीदवार चंद्रकांत पाटिल से चुनाव में हार गई थीं।

भाजपा छोड़ने के बाद खड़से (68) ने फड़नवीस पर आरोप लगाए कि उन्होंने ‘‘उनकी जिंदगी और राजनीतिक कॅरियर को बर्बाद करने का प्रयास’’ किया था। खड़से की पुत्रवधू रक्षा खड़से महाराष्ट्र में रावेर सीट से भाजपा की लोकसभा की सदस्य हैं। 

Web Title: Maharashtra mumbai bjp ncp Eknath Khadse's daughter Rohini 40 years decision difficult 

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे