महाराष्ट्र विधानसभाः किसान मुद्दे पर कार्यवाही स्थगित, फ्लेक्स बोर्ड लेकर पहुंचे BJP MLA, भाजपा ने कहा-सीएम ठाकरे वादा निभाइए
By भाषा | Updated: December 17, 2019 13:26 IST2019-12-17T13:24:29+5:302019-12-17T13:26:41+5:30
किसानों को मदद के मुद्दे पर हंगामे के बाद महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित हो गई। विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है। शिवसेना और भाजपा विधायकों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।

फड़नवीस ने रविवार को कहा था कि उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी को किसानों के लिए 23,000 करोड़ रुपये जारी करने चाहिए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भाजपा ने बेमौसम बारिश से फसलों को पहुंचे नुकसान से प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये सहायता देने की उनकी पुरानी मांग की याद दिलाई है।
इस बीच, किसानों को मदद के मुद्दे पर हंगामे के बाद महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित हो गई। विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ है। शिवसेना और भाजपा विधायकों में जमकर तू-तू मैं-मैं हुई। राज्य विधानसभा के यहां जारी शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, भाजपा विधायक फ्लेक्स बोर्ड के साथ विधानसभा तक पहुंचे जिन पर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट दर्ज थी जिसमें बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये की मांग की गई थी।
पिछले महीने शिवसेना ने भाजपा नीत राज्य सरकार की ओर से बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा को अपर्याप्त करार दिया था। दरअसल ‘सामना’ में पिछले महीने एक आलेख में कहा गया था कि किसानों की समस्याओं का निपटारा किया जाए और उन्हें प्रति हेक्टेयर 25,000 रुपये का मुआवजा दिया जाए।
Nagpur: Leader of Opposition Devendra Fadnavis raised the issue of losses to farmers due to untimely rainfall, in the Maharashtra assembly, today. BJP MLAs raised slogans against the government. #Maharashtrapic.twitter.com/uGJxoH14kZ
— ANI (@ANI) December 17, 2019
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नणवीस भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के साथ विधानसभा में मंगलवार को आए। इस दौरान उनके हाथों में एक फ्लेक्स बोर्ड था जिस पर सामना की खबर की एक प्रति लगी हुई थी। राज्य विधानसभा में शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले फड़नवीस ने रविवार को कहा था कि उद्धव ठाकरे नीत महाराष्ट्र विकास अघाड़ी को किसानों के लिए 23,000 करोड़ रुपये जारी करने चाहिए।