BJP ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा- किसान, गरीब को दिया धोखा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 5, 2019 09:04 IST2019-05-05T09:04:55+5:302019-05-05T09:04:55+5:30

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि किसी सरकार के बनने के चार महीने में ही उसके खिलाफ आरोप पत्र जारी करना पड़ रहा है. हम उस सोच वाले लोग हैं कि विकास होते रहना चाहिए, सरकार बदलते रहना चाहिए, लेकिन 4 महीने में ही इस सरकार ने त्राहि-त्राहि मचा दी है. 

madhya pradesh lok sabha election: BJP allegations against Kamal Nath government | BJP ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, कहा- किसान, गरीब को दिया धोखा

फाइल फोटो।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों, गरीबों को धोखा दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि चार माह बीत गए किसानों का कर्ज माफ नहीं किया, जिस किसान पर 1 लाख का कर्ज था, उसका 1 हजार रुपए कर्ज माफ किया. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी करते हुए कही. 

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि किसी सरकार के बनने के चार महीने में ही उसके खिलाफ आरोप पत्र जारी करना पड़ रहा है. हम उस सोच वाले लोग हैं कि विकास होते रहना चाहिए, सरकार बदलते रहना चाहिए, लेकिन 4 महीने में ही इस सरकार ने त्राहि-त्राहि मचा दी है. 

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 10 दिन में कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन 4 महीने बीत गये अब तक नहीं हुआ. अब कांग्रेस के एक विधायक कह रहे हैं कि 10 दिन में तो गोद भराई होती है, बच्चा पैदा होने में 9 महीना लगता है. दूसरे कह रहे हैं कि पैसा ही नहीं है. किसान ठगा गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कांग्रेस ने किया था, लेकिन आज तक एक भी युवा को नहीं दिया गया है. मोबाइल फैक्टरी और फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वादा था, इस दिशा में भी अब तक कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि किसान कर्जमाफी पर ठगी का शिकार हुआ है, जिनका कर्ज 1 लाख है, उनका 1 हजार रुपया माफ हुआ है.

चौहान ने कहा कि पिछड़े वर्ग को आरक्षण के नाम पर धोखा दिया गया है. 14 से 27 प्रतिशत करना इतना ही आसान होता तो क्या मैं नहीं कर देता. मैं जानता हूं कि संविधान में संशोधन के बिना यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस न्याय की बात कर रही है, जिसने संबल योजना बंद कर गरीबों के साथ अन्याय किया है. गरीबों की असामयिक मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं पर रोक लगाकर कांग्रेस ने जनता को धोखा दिया है.

सभा में जनरेटर लेकर चल रहे दिग्विजय

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बिजली बिल हाफ करने की बात की थी, लेकिन हाफ नहीं, बल्कि साफ हो गई है. कमलनाथ वोट देने गये तो मतदान केंद्र की ही बिजली चली गई और दिग्विजय सिंह तो सभा करने के लिए साथ जनरेटर लेकर चल रहे है. आश्चर्य की बात है कि कमलनाथ बिजली जाने के लिए भी भाजपा को दोषी ठहरा रहे हैं. अगर इसमें भाजपा का हाथ है तो आप मुख्यमंत्री हो, पकड़ते क्यों नहीं. यदि आपके रहते कोई गड़बड़ कर रहा है, तो आप इस लायक ही नहीं हो कि सरकार संभालो.

कमलनाथ ने बताया झूठ का पुलंदा

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा के इस आरोप पत्र को झूठ का पुलंदा बताया है. उन्होंने कहा कि यह बड़ा ही शर्मनाक है कि जिन लोगों ने 15 साल तक राज्य में और 5 साल तक केन्द्र में सरकारें चलाई आज तक हिसाब नहीं दिया, वे अब कांग्रेस की 4 माह की सरकार पर झूठा आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं, वे सभी झूठे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छा रहता जब भाजपा हमारी नाकामियों को गिनाती ताकि हम उन्हें सुधारने का प्रयास करते, मगर भाजपा ने तो झूठे आरोप हमारे ऊपर मढ़ दिए.

Web Title: madhya pradesh lok sabha election: BJP allegations against Kamal Nath government



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Madhya Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/madhya-pradesh.