MP चुनावः 'BJP हार रही है चुनाव, वह मतगणना के दौरान अपनाएगी हथकंडे' 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 11, 2018 05:23 IST2018-12-11T05:23:00+5:302018-12-11T05:23:00+5:30

कमलनाथ ने कहा कि ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखने पर मतगणना को लेकर जरा सी भी शंका हो तो तुरंत आपत्ति दर्ज कराएं. भाजपा की किसी भी साजिश व षडयंत्र शिकार कार्यकर्ता न हों.

madhya pradesh election: bjp is losing in state says kamal nath | MP चुनावः 'BJP हार रही है चुनाव, वह मतगणना के दौरान अपनाएगी हथकंडे' 

MP चुनावः 'BJP हार रही है चुनाव, वह मतगणना के दौरान अपनाएगी हथकंडे' 

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी चुनाव हार रही है, वह मतगणना के दौरान हथकंडे अपनाएगी. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि आपके अथक परिश्रम से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है. कार्यकर्ता मतगणना के दौरान सावधानी बरतें और सतर्क रहकर भाजपा को सफल न होने दें. उन्होंने कहा कि न तो एग्जिट पोल सरकार बनाएंगे और न ही सट्टा बाजार. सरकार तो प्रदेश की जनता बनाएगी.

कमलनाथ ने कहा कि ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखने पर मतगणना को लेकर जरा सी भी शंका हो तो तुरंत आपत्ति दर्ज कराएं. भाजपा की किसी भी साजिश व षडयंत्र शिकार कार्यकर्ता न हों. कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव आयोग व प्रशासन से हमें उम्मीद है कि वो बगैर किसी दबाव के मतगणना का कार्य निष्पक्षता के साथ निभाएं.

मीडिया से चर्चा के दौरान नाथ कांग्रेस की जीत के लिए आश्वस्त नजर आए. इस दौरान उन्होंने यहां तक का सफर तय करने पर कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि ना सट्टा बाजार और ना ही एग्जिट पोल बल्कि मध्यप्रदेश में पीड़ित जनता और मतदाता कांग्रेस की सरकार बनाएगी. 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को 140 सीटे मिल रही है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इतनी ठंड मे भी ईवीएम का पहरा किया और अभी तक वहां डटे हुए है.

Web Title: madhya pradesh election: bjp is losing in state says kamal nath

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे