कश्मीर: PM मोदी ने उमर, महबूबा व अन्य राजनीतिक कैदियों को जल्द रिहा करने आश्वासन दिया: पीडीपी नेता
By भाषा | Updated: March 17, 2020 05:38 IST2020-03-17T05:38:58+5:302020-03-17T05:38:58+5:30
संसद भवन में प्रधानमंत्री से भेंट करने वाले नजीर अहमद लावे ने कहा कि उन्होंने 20 मिनट की मुलाकात के दौरान मोदी को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया और उनसे उमर, महबूबा और पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल सहित सभी बंदियों को रिहा करने का अनुरोध किया।

PM मोदी ने उमर, महबूबा व अन्य राजनीतिक कैदियों को जल्द रिहा करने आश्वासन दिया
नयी दिल्ली: जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के राज्यसभा सदस्य नजीर अहमद लावे ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आश्वासन दिया है कि जम्मू-कश्मीर में हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित सभी राजनीतिक नेताओं को जल्द ही रिहा कर दिया जाएगा।
संसद भवन में प्रधानमंत्री से भेंट करने वाले लावे ने कहा कि उन्होंने 20 मिनट की मुलाकात के दौरान मोदी को जम्मू-कश्मीर की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया और उनसे उमर, महबूबा और पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल सहित सभी बंदियों को रिहा करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, “मैंने केंद्र शासित प्रदेश और उसके बाहर हिरासत में लिए गए सभी युवकों को रिहा करने का अनुरोध किया है।”
लावे ने कहा कि उन्हें “यह आश्वासन मिला कि सभी राजनीतिक बंदियों को बहुत जल्द रिहा कर दिया जाएगा।” उन्होंने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने का अनुरोध किया है।”