कानपुर टेक्नीशियन हत्याकांडः प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, मायावती ने कहा- यूपी में जारी है जंगलराज

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 24, 2020 13:49 IST2020-07-24T13:37:56+5:302020-07-24T13:49:26+5:30

22 जून को बर्रा निवासी यादव का अपहरण किया गया था। उसके परिवार वालों ने 23 जून को बर्रा थाने में यादव के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। तीन दिन बाद मामले में अपहरण की धाराएं जोड़ी गईं। यादव के परिवार वालों का आरोप था कि अपहर्ताओं ने पिता चमन सिंह यादव को मोबाइल फोन पर कॉल कर 30 लाख रुपये फिरौती मांगी थी। 

Kanpur Technician Murder case: Priyanka gandhi and mayawati slams on yogi adityanath government | कानपुर टेक्नीशियन हत्याकांडः प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, मायावती ने कहा- यूपी में जारी है जंगलराज

प्रियंका गांधी और मायावती ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। (फाइल फोटो)

Highlightsकानपुर में लैब टेक्नीशियन के अपहरण और फिरौती के 30 लाख रुपए दिये जाने के महीने महीने बाद हत्या कर दी गई।बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी घटना पर सवाल उठाए हैं।

लखनऊः कानपुर जनपद के बर्रा थाना क्षेत्र से लैब टेक्नीशियन के अपहरण और फिरौती के 30 लाख रुपए दिये जाने के महीने भर बाद पुलिस ने गुरुवार रात को दावा किया कि टेक्नीशियन की अपहरण के हफ्ते भर बाद ही हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

प्रियंका गांधी ने कानपुर में संजीत यादव नामक व्यक्ति की कथित तौर पर अपहरण के बाद हत्या की घटना का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'उप्र में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है। आम लोगों की जान लेकर अब इसकी उद्घोषणा की जा रही है। घर हो, सड़क हो, कार्यालय हो कोई भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करता। विक्रम जोशी के बाद अब कानपुर में अपहृत संजीत यादव की हत्या।' 

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने आरोप लगाया, 'खबरों के मुताबिक पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पैसे भी दिलवाए और अब उनकी हत्या कर दी गई। एक नया गुंडाराज आया है। इस जंगलराज में कानून-व्यवस्था गुंडों के सामने समर्पण कर चुकी है।'

मायावती ने घटना पर जताया दुख

वही, बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा, 'यूपी में जारी जंगलराज के दौरान एक और घटना में कानपुर में अपहरणकर्ताओं द्वारा संजीत यादव की हत्या करके शव को नदी में फेंक दिया गया जो अति-दुःखद व निन्दनीय। प्रदेश सरकार खासकर अपराध-नियंत्रण व कानून-व्यव्स्था के मामले में तुरन्त हरकत में आए, बीएसपी की यह माँग है।'

पुलिस टेक्नीशियन की खोज रही है मोटरसाइकिल

इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि अपराध और निगरान शाखा सहित कई पुलिस दल आगे गिरफ्तारियों और टेक्नीशियन के शव को बरामद करने के लिए लगाये गए हैं। टेक्नीशियन की मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन का भी पता लगाने की कोशिश हो रही है जो उसके अपहरण के बाद से ही गायब हैं । कई संदिग्ध लोग इस सिलसिले में गिरफ्तार किये गये और उनसे विस्तृत पूछताछ की गयी। इनमें से दो ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों ने खुलासा किया कि एस यादव (27) का उन्होंने अपहरण किया था। वे यादव के साथ पहले किसी अन्य पैथलॉजी में कार्य करते थे। उन्होंने यादव को 26 या 27 जून को मार दिया और यादव को शव को पांडु नदी में फेंक दिया था। 

Web Title: Kanpur Technician Murder case: Priyanka gandhi and mayawati slams on yogi adityanath government

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे