झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ अजय कुमार ने गुरुवार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। अजय कुमार ने लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।
मनीष सिसोदिया ने कहा, 'आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण साथी, देश के प्रशासन तंत्र के एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षर डॉ अजय कुमार हमारे साथ जुड़ रहे हैं। मैं तह-ए-दिल से उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत कर रहा हूँ।"
अजय कुमार ने कहा, '"हमारे जैसे सभी आम आदमी को ईमानदार राजनीति में आगे आने चाहिए और सहयोग देना चाहिए। आज की राजनीति का जवाब सिर्फ आम आदमी पार्टी है।'