जम्मू-कश्मीर में आज (16 अक्टूबर) स्थानीय निकाय चुनाव के चौथे और आखिरी चरण के लिए वोटिंग हो रही है। ये वोटिंग 36 वार्ड के लिए की जा रही है। वहीं, कई निर्वाचन क्षत्रों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि कई में एक भी पर्चा नहीं दाखिल किया गया है। इलाके की इंटरनेट सेवाएं फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं।
इस अंतिम चरण में श्रीनगर और गंदेरबल जिलों में 150 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला होगा। वही, अंतिम चरण का मतदान सुबह छह बजे शुरू हो गया है और 4 बजे समाप्त हो।
मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। कश्मीर घाटी में छह जिलों के आठ नगर निगमों में मंगलवार को मतदान हो गया है। लेकिन केवल दो में ही वोट डाले जाएंगे। बाकी छह निकायों में कोई मुकाबला नहीं होगा।
गंदेरबल निगम समिति में कुल 17 में से 12 वार्डों में ही मतदान होगा। श्रीनगर नगर निगम के कुल 25 वार्डों में से 24 में वोट डाले जाएंगे।