उत्तरी एमसीडी ने एक करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा था, AAP नेता आतिशी और राघव चड्ढा का दावा

By भाषा | Updated: July 30, 2020 16:32 IST2020-07-30T16:32:25+5:302020-07-30T16:32:25+5:30

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और आतिशी ने कहा है कि भष्टाचार का मामला उठाने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है ।

In Maharashtra house was stolen during investigation daughter did drama with her lover AAP leader Atishi, Raghav Chadha claims Northern MCD sent us a defamation notice of Rs 1 crore | उत्तरी एमसीडी ने एक करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा था, AAP नेता आतिशी और राघव चड्ढा का दावा

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (file photo)

HighlightsAAP नेता आतिशी, राघव चड्ढा ने कहा है कि उत्तरी एमसीडी ने हमें एक करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा थाआतिशी ने कहा कि उन्हें चुप रखने के लिए भाजपा ने नोटिस भेजा है।

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और आतिशी ने दावा किया कि भाजपा शासन वाले उत्तरी एमसीडी के सदन के नेता योगेश कुमार ने नगर निगमों में कथित भष्टाचार का मामला उठाने के लिए उन्हें एक करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है। फिलहाल, मामले पर कुमार का बयान नहीं आया है । आतिशी ने कहा कि उन्हें चुप रखने के लिए भाजपा ने नोटिस भेजा है जबकि चड्ढा ने कहा कि उनकी पार्टी धमकाने वाले ऐसे हथकंडे से नहीं डरेगी 

 आतिशी ने कहा, ‘‘नगर निगमों में भाजपा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए जाने पर भाजपा ने मुझे और राघव चड्ढा को नोटिस भेजा है । उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सदन के नेता, भाजपा पार्षद योगेश कुमार वर्मा ने हम दोनों को एक करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।’’ आतिशी ने दावा किया, ‘‘भाजपा हमें चुप कराना चाहती है ताकि हम उनके भष्टाचार को उजागर नहीं करें। भाजपा को लगता है कि मानहानि नोटिस भेजने से हम डर जाएंगे।

’’ चड्ढा ने कहा, ‘‘भाजपा नेता कुमार ने हमारे खिलाफ आपराधिक और दीवानी मानहानि दोनों का नोटिस भेजा है। इसका मतलब है कि भाजपा का दावा है कि हमने उत्तरी दिल्ली नगर निगम का अनादर किया है । यह साफ दिखाता कि भाजपा का इरादा भ्रष्टाचार करने का है और अगर आप सवाल करेंगे या उनका पर्दाफाश करेंगे तो आपको मानहानि का नोटिस मिलेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ेंगे और भाजपा की पोल खोलने के लिए मुहिम चलाएंगे।’’
 

Web Title: In Maharashtra house was stolen during investigation daughter did drama with her lover AAP leader Atishi, Raghav Chadha claims Northern MCD sent us a defamation notice of Rs 1 crore

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे