अजित पवार पर सही समय आने पर बोलूंगा, आप चिंता न कीजिएः फड़नवीस

By भाषा | Updated: November 27, 2019 19:58 IST2019-11-27T19:58:02+5:302019-11-27T19:58:02+5:30

विधान भवन परिसर में संवाददाताओं द्वारा इस विषय पर पूछे जाने पर फड़नवीस ने कहा, “मैं इस पर सही समय आने पर बोलूंगा।” गौरतलब है कि अजित पवार के समर्थन से 23 नवंबर को सुबह फड़नवीस ने सरकार बनाई थी जो तीन दिन बाद मंगलवार को गिर गई।

I will speak on Ajit Pawar when the time is right, do not worry: Fadnavis | अजित पवार पर सही समय आने पर बोलूंगा, आप चिंता न कीजिएः फड़नवीस

23 नवंबर को सुबह फड़नवीस ने सरकार बनाई थी जो तीन दिन बाद मंगलवार को गिर गई।

Highlightsअजित पवार ने उप मुख्यमंत्री और फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की पिछले शनिवार को शपथ ली थी।मंगलवार को पवार और फड़नवीस दोनों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार को कहा कि राकांपा नेता अजित पवार के समर्थन से गत सप्ताह बनी सरकार के विषय में वे सही समय आने पर बोलेंगे।

विधान भवन परिसर में संवाददाताओं द्वारा इस विषय पर पूछे जाने पर फड़नवीस ने कहा, “मैं इस पर सही समय आने पर बोलूंगा।” गौरतलब है कि अजित पवार के समर्थन से 23 नवंबर को सुबह फड़नवीस ने सरकार बनाई थी जो तीन दिन बाद मंगलवार को गिर गई।

अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री और फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की पिछले शनिवार को शपथ ली थी। मंगलवार को पवार और फड़नवीस दोनों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

Web Title: I will speak on Ajit Pawar when the time is right, do not worry: Fadnavis

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे