हिमाचल प्रदेश: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा- जनवरी में भाजपा को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष

By भाषा | Updated: December 20, 2019 04:43 IST2019-12-20T04:43:11+5:302019-12-20T04:43:11+5:30

सत्ती ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव एवं सुनील वी देवधर ने प्रदेश के नये अध्यक्ष के चयन से पहले बुधवार को 11 सदस्यीय कोर कमेटी के साथ उनकी राय जानने के लिए एक बैठक की ।

Himachal Pradesh: State President Satpal Satti said- BJP can get new state president in January | हिमाचल प्रदेश: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा- जनवरी में भाजपा को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा- जनवरी में भाजपा को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष

हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा है कि पार्टी जनवरी में राज्य इकाई के नये प्रमुख की घोषणा कर सकती है । सत्ती ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव मुरलीधर राव एवं सुनील वी देवधर ने प्रदेश के नये अध्यक्ष के चयन से पहले बुधवार को 11 सदस्यीय कोर कमेटी के साथ उनकी राय जानने के लिए एक बैठक की ।

कोर कमेटी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री - शांता कुमार, प्रेमकुमार धूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार, राज्य के संगठन महासचिव पवन राणा, प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रंधीर शर्मा एवं मंडी सांसद राम स्वरूप शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने शांता कुमार को छोड़कर कोर कमेटी के सभी सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की । कुमार ने अपनी राय टेलीफोन पर दी । सत्ती ने बताया कि दोनों राष्ट्रीय पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को सौंपेंगे ।

भाजपा नेता ने बताया कि इसके बाद इस रिपोर्ट के आधार पर पार्टी आलाकमान नये अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेगा । सूत्रों के अनुसार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद की दौड़ में जो लोग शामिल हैं उनमें मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार और भाजपा के राज्य सचिव त्रिलोक जमवाल, प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा कांगड़ा कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन राजीव भारद्वाज शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के दो साल पूरा होने पर शिमला में 27 दिसंबर को एक रैली प्रस्तावित है और उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा जनवरी में हो सकती है ।

Web Title: Himachal Pradesh: State President Satpal Satti said- BJP can get new state president in January

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे