सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा- महाराष्ट्र को बदनाम करने का षड्यंत्र हो रहा है, खामोशी को कमजोरी न समझें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 13, 2020 15:05 IST2020-09-13T15:03:13+5:302020-09-13T15:05:22+5:30
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि इससे पहले भी हमने मिलकर कई तरह के विपदाओं को हराया है। इस विपदा को हराने में भी राज्य सरकार सक्षम है।

सीएम उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य को बदनाम करने का षड्यंत्र चल रहा है, उनकी सरकार कोविड-19 के हालात से निपटने के लिए प्रभावी तरीके से काम कर रही है। इसके साथ ही सीएम ठाकरे ने कंगना रनौत के मामले में कहा कि हमारी खामोशी को लोग कमजोरी समझने की भूल न करें।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग महाराष्ट्र को बदनाम करने की जो साजिश कर रहे हैं उन्हें हम सफल नहीं होने देंगे। इसके साथ ही सीएम ठाकरे ने कहा कि कंगना रनौत व पूर्व नेवी अफसर के साथ हुई मारपीट को एक साथ जोड़ने का प्रयास न करें. यह दोनों अलग-अलग मामला है। इन मामलों में विधिवत कार्रवाई हो रही है।
मराठा आरक्षण पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि महामारी के दौरान मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर मार्च या प्रदर्शन न करें। इससे महामारी की समस्या और अधिक बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार मराठा आरक्षण को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है।
सीएम ठाकरे ने कहा कि मराठा आरक्षण देने की मेरी पूरी कोशिश है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगा रखी है। लेकिन, हम पूरी कोशिश करेंगे कि आपको पूरा न्याय मिले। आंदोलन न करें। गलतफहमी न फैलाएं। मराठा आरक्षण मामले में न्याय मिले, सरकार की पूरी कोशिश है।
We are launching a campaign 'My family-My responsibility', to fight #COVID19 pandemic: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/Gi5zYMukHB
— ANI (@ANI) September 13, 2020
इसके साथ ही सीएम उद्धव ठाकरे ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एक नई योजना को शुरू किया है। सीएम ठाकरे ने कहा कि मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी नाम से एक योजना शुरू की जा रही है। राज्य के हर लोगों को कोरोना को हराने में प्रदेश सरकार के साथ मिलकर इस योजना के माध्यम से सफल बनाना है।
सीएम ने कहा कि इससे पहले भी हमने मिलकर कई तरह के विपदाओं को हराया है। इस विपदा को हराने में भी राज्य सरकार सक्षम है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 29.5 लाख किसानों के कर्ज माफ किए हैं। हमने इस वर्ष रिकॉर्ड कपास की खरीद की है। हमने राज्य भर में 3.60 लाख बेड बढ़ाए हैं।