मध्य प्रदेश में 27 सीट पर उपचुनावः पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले- यह साधारण नहीं, भविष्य का चुनाव

By शिवअनुराग पटैरया | Updated: August 27, 2020 15:06 IST2020-08-27T14:57:17+5:302020-08-27T15:06:44+5:30

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा बताएं कि हमारा मुकाबला भाजपा से है, उनकी कोई उपलब्धियां तो है ही नहीं, जिन से हम मुकाबला करें. कमलनाथ ने दावा किया कि अपनी सरकार के दौरान उन्होंने प्रदेश के 26 लाख से अधिक किसानों का हमने कर्ज माफ किया है, मेरे पास इसके प्रमाण हैं.

By-elections 27 seats Madhya Pradesh Former Chief Minister Kamal Nath not this simple future | मध्य प्रदेश में 27 सीट पर उपचुनावः पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले- यह साधारण नहीं, भविष्य का चुनाव

मध्य प्रदेश में सौदेबाजी कर व बोली लगाकर जनता की चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को गिराया गया है. (file photo)

Highlightsपेनड्राइव के रूप में, जिसमें उन किसानों के नाम, पते, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और कितना कर्जा माफ हुआ है, उसकी राशि दर्ज है.मीडिया को भी यह उपलब्ध करा रहा हूं, यह हमारे कर्ज माफी का प्रमाण है, यह भाजपा के झूठ की पोल खोल रहा है.आपने कहा कि  जो कर्ज माफी को लेकर आरोप लगा रहे हैं वे स्वयं कर्ज माफी के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, इसके प्रमाण हैं.

भोपालः मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के 27 विधानसभा क्षेत्रों प्रस्तावित उपचुनाव को लेकर कहा कि यह कोई साधारण चुनाव नहीं है. मैं तो इसे उपचुनाव भी नहीं मानता, यह चुनाव तो मध्य प्रदेश के भविष्य का चुनाव हैं.

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा बताएं कि हमारा मुकाबला भाजपा से है, उनकी कोई उपलब्धियां तो है ही नहीं, जिन से हम मुकाबला करें. कमलनाथ ने दावा किया कि अपनी सरकार के दौरान उन्होंने प्रदेश के 26 लाख से अधिक किसानों का हमने कर्ज माफ किया है, मेरे पास इसके प्रमाण हैं.

पेनड्राइव के रूप में, जिसमें उन किसानों के नाम, पते, मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर और कितना कर्जा माफ हुआ है, उसकी राशि दर्ज है. मैं मीडिया को भी यह उपलब्ध करा रहा हूं, यह हमारे कर्ज माफी का प्रमाण है, यह भाजपा के झूठ की पोल खोल रहा है. आपने कहा कि  जो कर्ज माफी को लेकर आरोप लगा रहे हैं वे स्वयं कर्ज माफी के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, इसके प्रमाण हैं.

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ आधारित राजनीति करती है, वह सिर्फ प्रचार- प्रसार की राजनीति कर प्रदेश की जनता को गुमराह व भ्रमित करने में लगी हुई हैं. भाजपा ने मध्य प्रदेश में कैसे संविधान और प्रजातंत्र के साथ खिलवाड़ किया है, यह सभी जानते हैं. मध्य प्रदेश में सौदेबाजी कर व बोली लगाकर जनता की चुनी हुई लोकप्रिय सरकार को गिराया गया है.

कमलनाथ ने कहा कि जिस राज्य में राजनीति को भाजपा ने बिकाऊ बनाया है, वहां सब कुछ बिकाऊ है, यह भाजपा सरकार में ही संभव है. खरीद-फरोख्त की राजनीति से देश में प्रदेश कितना कलंकित हुआ है, यह सभी जानते हैं. आपने कहा कि मैं तो मध्यप्रदेश की पहचान बदलने में लगा था, भाजपा को यह सहन नहीं हुआ इसलिए मेरे सरकार गिरायी गई.

Web Title: By-elections 27 seats Madhya Pradesh Former Chief Minister Kamal Nath not this simple future

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे