मध्य प्रदेश में एक से दो दिन में बीजेपी बनाएगी सरकार, शिवराज सिंह चौहान या नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम कुर्सी पर बना सस्पेंस

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 20, 2020 12:50 IST2020-03-20T12:50:04+5:302020-03-20T12:50:34+5:30

कमलनाथ के अपने इस्तीफे के ऐलान के पहले कहा, पिछले 15 महीने का काम गिनाकर बीजेपी को कोस रहे हैं सीएम कमलनाथ। अपने सरकार को अस्थिर करने का बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती थी कि राज्य सरकार अच्छा काम करे।

BJP will form government in Madhya Pradesh in one to two days, Shivraj Singh Chouhan may be cm | मध्य प्रदेश में एक से दो दिन में बीजेपी बनाएगी सरकार, शिवराज सिंह चौहान या नरेंद्र सिंह तोमर, सीएम कुर्सी पर बना सस्पेंस

Shivraj Singh Chouhan (File Photo)

Highlightsकमलनाथ ने कहा- भाजपा ने मध्य प्रदेश के लोगों को धोखा दिया है। बीजेपी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर आज (20 मार्च) विधायक दल की बैठक करने वाली है। 

भोपाल: मध्य प्रदेश की कमलनाथ नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का गिरना लगभग तय है। कमलमाथ ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है, 'मैं आज राज्यपाल को अपना इस्तीफा दूंगा।' कमलनाथ के इस्तीफे के बाद बीजेपी अगले एक से दो दिन में सरकार बना लेगी। लेकिन इस बार मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर सस्पेंस बना हुआ है। 

लोकमत संवाददाता के अनुसार शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ इस बार सीएम पद के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्म मिश्रय का भी नाम शामिल है। हालांकि शिवराज सिंह चौहान तो विधायक दल का नेता चुना जाना तय है। बीजेपी मध्य प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर आज (20 मार्च) विधायक दल की बैठक करने वाली है। 

कमलनाथ के अपने इस्तीफे के ऐलान के पहले कहा, पिछले 15 महीने का काम गिनाकर बीजेपी को कोस रहे हैं सीएम कमलनाथ। अपने सरकार को अस्थिर करने का बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी नहीं चाहती थी कि राज्य सरकार अच्छा काम करे।

कमलनाथ ने कहा, 15 महीने में हमारे ऊपर किसी प्रकार के घोटाले या भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं। प्रदेश की जनता ने देखा कि इतने महीने में क्या हुआ है। विकास के पथ पर ना हम रुकेंगे झुकेंगे। 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के त्यागपत्र देने से सियासी संकट पैदा हुआ है। इनमें से छह के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष ने मंजूर कर लिए हैं जबकि अन्य 16 के इस्तीफे अब तक मंजूर नहीं हुए हैं। यदि इन 16 बागी विधायकों में से कम से कम 13 बागी विधायक कांग्रेस के पक्ष में होते तो उनकी सरकार बच सकती थी। 

Web Title: BJP will form government in Madhya Pradesh in one to two days, Shivraj Singh Chouhan may be cm

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे