बीजेपी की प्रस्तावित 'वर्चूअल रैली' के दिन राजद, वामदल मनाएंगे विश्वासघात-धिक्कार दिवस, घर के बाहर बजवाएंगे थाली-कटोरा 

By भाषा | Published: June 4, 2020 05:30 AM2020-06-04T05:30:12+5:302020-06-04T05:30:12+5:30

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार की सुबह दावा किया कि राजद के दबाव में भाजपा ने नौ जून की प्रस्तावित अपनी वर्चुअल रैली को अब सात जून को करने का निर्णय किया है।

BJP virtual rally: RJD and Left will celebrate vishwasghat- dhikkar diwas on same day | बीजेपी की प्रस्तावित 'वर्चूअल रैली' के दिन राजद, वामदल मनाएंगे विश्वासघात-धिक्कार दिवस, घर के बाहर बजवाएंगे थाली-कटोरा 

बीजेपी की प्रस्तावित 'वर्चूअल रैली' का आरजेडी विरोध करेगी। (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी ने कहा कि राजद के सभी कार्यकर्ता, समर्थक और बिहारवासी सात जून को अपने-अपने घर के बाहर सुबह 11 बजे थाली-कटोरा बजाएंगे।राजद के बाद अब वामदलों ने भाजपा के वर्चुअल रैली के दिन वामदल विश्वासघात-धिक्कार दिवस मनाने का निर्णय लिया है। 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की आगामी रविवार को प्रस्तावित वीडियो कांफ्रेंस और फेसबुक लाइव के माध्यम होने वाली वर्चुअल रैली के विरोध में उस दिन को राजद ने “गरीब अधिकार दिवस” और वामदलों ने “विश्वासघात—धिक्कार दिवस” के तौर पर मनाने का निर्णय लिया है। 

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार की सुबह दावा किया कि राजद के दबाव में भाजपा ने नौ जून की प्रस्तावित अपनी वर्चुअल रैली को अब सात जून को करने का निर्णय किया है। उन्होंने आरोप लगाया, ''लोग कोरोना (वायरस संक्रमण) और भूख से मर रहे हैं लेकिन भाजपा रैली कर रही है। इनकी संवेदनहीनता के प्रतिकार में राजद भी अब सात जून, रविवार को ही “ग़रीब अधिकार दिवस” मनायेगी।’’ 

तेजस्वी ने कहा कि राजद के सभी कार्यकर्ता, समर्थक और बिहारवासी सात जून को अपने-अपने घर के बाहर सुबह 11 बजे थाली-कटोरा बजाएंगे। राजद के बाद अब वामदलों ने भाजपा के वर्चुअल रैली के दिन वामदल विश्वासघात-धिक्कार दिवस मनाने का निर्णय लिया है। 

बुधवार को पटना में आयोजित एक संयुक्त बैठक वामदलों के नेताओं ने आरोप लगाया कि सात जून को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली जले पर नमक छिड़कने के जैसा है, इसलिए वामदल इस दिन विश्वासघात-धिक्कार दिवस मनायेंगे और वर्चुअल रैली के प्रतिवाद में फिजिलकल प्रोटेस्ट का आयोजन पूरे राज्य में किया जाएगा, इस दौरान भोजन, रोजगार और कोरोना से सुरक्षा की गारंटी करो के नारे लगाये जाएंगे।

माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह, भाकपा-माले के पोलित ब्यूरो के सदस्य धीरेन्द्र झा एवं फारवर्ड ब्लॉक के अमेरिका महतो सहित इन दलों के अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। 

Web Title: BJP virtual rally: RJD and Left will celebrate vishwasghat- dhikkar diwas on same day

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे