भाजपा नीत राजग अगले 25 साल तक सत्ता में रहेगा, सीएम फड़नवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली में शिरकत करेंगे शाह

By भाषा | Updated: August 28, 2019 16:32 IST2019-08-28T16:31:09+5:302019-08-28T16:32:38+5:30

भाजपा के चुनाव प्रचार प्रभारी ने बताया, ‘‘ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुष्टि की है कि वह महाजनादेश यात्रा के दूसरे चरण की समापन रैली में हिस्सा लेंगे।’’

BJP national president Amit Shah to attend the concluding rally of CM Fadnavis's 'Mahajanadesh Yatra' | भाजपा नीत राजग अगले 25 साल तक सत्ता में रहेगा, सीएम फड़नवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली में शिरकत करेंगे शाह

अध्यक्ष अमित शाह एक सितंबर को सोलापुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली में शिरकत करेंगे।

Highlightsउन्होंने बताया, ‘‘ सोलापुर में एक सितंबर को रैली करने की योजना है। शाह रैली में हिस्सा लेंगे।फड़नवीस ने कहा था कि भाजपा नीत राजग अगले 25 साल तक सत्ता में रहेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक सितंबर को सोलापुर में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की ‘महाजनादेश यात्रा’ की समापन रैली में शिरकत करेंगे।

फड़नवीस फिलहाल अपनी यात्रा के दूसरे चरण में हैं। यह यात्रा सितंबर-अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुरू की गई थी। उनकी यात्रा रविवार को सोलापुर जिले में खत्म होगी। भाजपा के चुनाव प्रचार प्रभारी ने बताया, ‘‘ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुष्टि की है कि वह महाजनादेश यात्रा के दूसरे चरण की समापन रैली में हिस्सा लेंगे।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ सोलापुर में एक सितंबर को रैली करने की योजना है। शाह रैली में हिस्सा लेंगे और प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।’’ यात्रा के दौरान अहमदनगर जिले में सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए फड़नवीस ने कहा था कि भाजपा नीत राजग अगले 25 साल तक सत्ता में रहेगा, क्योंकि लोग कांग्रेस और राकांपा के ‘सत्ता के अहंकार’ को समझ चुके हैं। 

Web Title: BJP national president Amit Shah to attend the concluding rally of CM Fadnavis's 'Mahajanadesh Yatra'

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे