सांसद मनोज तिवारी ने सुमित्रा महाजन को लिखा पत्र, संसद में हंगामा करने वाले सांसदों की वेतन काटने की मांग

By भारती द्विवेदी | Updated: March 20, 2018 19:17 IST2018-03-20T19:17:43+5:302018-03-20T19:17:43+5:30

दोनों ही सदन विपक्ष के हंगामे के बाद लगातार स्थगित हो रहा है। इसे ही देखते हुए मनोज तिवारी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा है। 

BJP MP Manoj Tiwari writes a letter to Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan, 'proposing deduction of salary of MPs for their failure to engage in any constructive work | सांसद मनोज तिवारी ने सुमित्रा महाजन को लिखा पत्र, संसद में हंगामा करने वाले सांसदों की वेतन काटने की मांग

MP Manoj Tiwari writes to Sumitra Mahajan

नई दिल्ली, 20 मार्च: दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखा है। मनोज तिवारी ने स्पीकर को लिखे पत्र में उन सांसदों के वेतन काटने की बात लिखी है, जिनका संसद में किसी भी तरह का 'उल्लेखनीय काम' में योगदान नहीं है।मनोज तिवारी ने अपनी पत्र में लिखा है कि जब संदन में सांसद किसी भी तरह का 'उल्लेखनीय काम' नहीं कर रहे हैं तो ऐसे में उनकी सैलेरी काटी जाए। अब समय आ गया है कि 'नो वर्क, नो पे' प्रक्रिया पर काम हो।

दोनों ही सदन विपक्ष के हंगामे के बाद लगातार स्थगित हो रहा है। इसे ही देखते हुए मनोज तिवारी ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा है। 


इससे पहले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा था। वरुण ने अपने पत्र सुमित्रा महाजन को ये सुक्षाव दिया था कि वो एक अभियान शुरू करे और अमीर सांसदों को अपने बचे कार्यकाल के लिए वेतन छोड़ने के लिए कहें।

Web Title: BJP MP Manoj Tiwari writes a letter to Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan, 'proposing deduction of salary of MPs for their failure to engage in any constructive work

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे