भाजपा नेता एकनाथ खड़से ने कहा- मुझे टिकट नहीं देने के पीछे देवेंद्र फड़नवीस और गिरीश महाजन का हाथ

By भाषा | Updated: January 2, 2020 16:20 IST2020-01-02T16:20:57+5:302020-01-02T16:20:57+5:30

भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से ने कहा कि कुछ लोग उनका राजनीतिक कॅरियर खत्म करना चाहते हैं। खड़से ने कहा, ‘‘भाजपा की प्रदेश कोर समिति के सदस्यों ने मुझे बताया कि देवेंद्र फड़नवीस और गिरीश महाजन ने जलगांव जिले में मुक्तैनगर विधानसभा सीट से मुझे टिकट दिए जाने का विरोध किया था।

BJP leader Eknath Khadse said - Devendra Fadnavis and Girish Mahajan's hand behind not giving me ticket | भाजपा नेता एकनाथ खड़से ने कहा- मुझे टिकट नहीं देने के पीछे देवेंद्र फड़नवीस और गिरीश महाजन का हाथ

फड़नवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में सबसे वरिष्ठ मंत्री थे।

Highlightsउन्होंने मुझे टिकट दिए जाने की भाजपा की केंद्रीय समिति की इच्छा को भी नजरअंदाज किया।राज्य के पूर्व मंत्री ने दावा किया, ‘‘नाम नहीं बताने की शर्त पर कोर समिति के कुछ सदस्यों ने मुझे यह जानकारी दी।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता एकनाथ खड़से ने आरोप लगाया है कि पिछले साल हुए राज्य विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें टिकट नहीं देने के पीछे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और पार्टी नेता गिरीश महाजन का हाथ है।

खड़से ने बुधवार को मराठी समाचार चैनल ‘एबीपी माझा’ से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनका राजनीतिक कॅरियर खत्म करना चाहते हैं। खड़से ने कहा, ‘‘भाजपा की प्रदेश कोर समिति के सदस्यों ने मुझे बताया कि देवेंद्र फड़नवीस और गिरीश महाजन ने जलगांव जिले में मुक्तैनगर विधानसभा सीट से मुझे टिकट दिए जाने का विरोध किया था।

उन्होंने मुझे टिकट दिए जाने की भाजपा की केंद्रीय समिति की इच्छा को भी नजरअंदाज किया।’’ राज्य के पूर्व मंत्री ने दावा किया, ‘‘नाम नहीं बताने की शर्त पर कोर समिति के कुछ सदस्यों ने मुझे यह जानकारी दी।’’ जमीन सौदे में अनियमितता के आरोपों को लेकर खड़से ने 2016 में भाजपा के नेतृत्व वाली तत्कालीन राज्य सरकार से इस्तीफा दे दिया था, उस वक्त वह राज्य में राजस्व मंत्री थे और फड़नवीस के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में सबसे वरिष्ठ मंत्री थे।

इसके बाद मंत्रिमंडल में उनकी कभी वापसी नहीं हो पाई और पिछले साल अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट भी नहीं दिया। भाजपा ने खडसे के बजाय उनकी बेटी रोहिणी खड़से को मुक्तैनगर से टिकट दिया हालांकि वह शिवसेना के बागी चंद्रकांत पाटिल से हार गईं।

खड़से ने समाचार चैनल से कहा, ‘‘अब तक हुए तमाम घटनाक्रमों को देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ लोग मेरे खिलाफ हैं और मेरा राजनीतिक कॅरियर खत्म कर देना चाहते हैं। प्रदेश भाजपा ने उन लोगों को टिकट दिया जिनका कोई जनाधार नहीं था और इसी कारण हमलोग बुरी तरह पिछड़ गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र से भाजपा के वरिष्ठ नेताओं जैसे कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी चुनाव प्रचार के लिए बहुत कम बार बुलाया गया।’’ 

Web Title: BJP leader Eknath Khadse said - Devendra Fadnavis and Girish Mahajan's hand behind not giving me ticket

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे