Rajya Sabha Election 2020: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरा पर्चा, कई दिग्गज मौजूद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 13, 2020 15:33 IST2020-03-13T15:33:24+5:302020-03-13T15:33:24+5:30

शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने निवास पर गुरुवार रात सिंधिया के सम्मान में रात्रिभोज दिया गया था। इससे पहले बुधवार को भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया था। मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना है।

BJP Jyotiraditya Scindia files nomination papers for Rajya Sabha polls madhya pradesh congress | Rajya Sabha Election 2020: पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भरा पर्चा, कई दिग्गज मौजूद

भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। (file photo)

Highlightsवर्तमान में मध्य प्रदेश से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भाजपा के प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया राज्यसभा सांसद हैं।इन तीनों सांसदों का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है।

भोपालः पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को यहां विधानसभा सचिवालय में भाजपा उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

सिंधिया प्रदेश भाजपा कार्यालय से रवाना होकर लगभग दो बजे विधानसभा सचिवालय पहुंचे और निर्वाचन अधिकारी और विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी सिंह को अपना नामांकन पत्र सौंपा। इस दौरान सिंधिया के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, निर्वतमान राज्यसभा सदस्य प्रभात झा और प्रदेश भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

भाजपा कार्यालय पहुंचने से पहले सिंधिया ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा के आवास पर दोपहर का भोजन किया था। उन्होंने आज सुबह अपनी बुआ और भाजपा विधायक यशोधरा राजे सिंधिया से भी मुलाकात की थी।

शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने निवास पर गुरुवार रात सिंधिया के सम्मान में रात्रिभोज दिया गया था। इससे पहले बुधवार को भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया था। मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना है।

वर्तमान में मध्य प्रदेश से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और भाजपा के प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया राज्यसभा सांसद हैं। इन तीनों सांसदों का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो रहा है। कांग्रेस ने प्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को पुन: उम्मीदवार बनाया है जबकि भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी बनाया है। सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस छोड़ दी थी और उसके अगले दिन बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए थे। 

Web Title: BJP Jyotiraditya Scindia files nomination papers for Rajya Sabha polls madhya pradesh congress

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे