भाजपा का सीएम ठाकरे पर हमला, ‘कठपुतली मुख्यमंत्री’ हैं, सोनिया और पवार से लेते हैं मंजूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2019 19:45 IST2019-12-19T19:45:10+5:302019-12-19T19:45:10+5:30

मुनगंटीवार ने कहा कि उन्हें कांग्रेस और राकांपा से हाथ मिलाने वाले ठाकरे पर तरस आता है। प्रदेश के पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे उद्धव ठाकरे पर तरस आता है। एक समय जिनके चेहरे पर चमक होती थी अब वह चेहरा पीला पड़ गया है। यह संगत का असर है।

BJP attacks CM Thackeray, 'puppet chief minister', takes approval from Sonia and Pawar | भाजपा का सीएम ठाकरे पर हमला, ‘कठपुतली मुख्यमंत्री’ हैं, सोनिया और पवार से लेते हैं मंजूरी

उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Highlightsउन्होंने कहा, “लोगों ने आज एक “कठपुतली मुख्यमंत्री” को देखा है। उन्हें सोनिया गांधी और शरद पवार से बचना चाहिए।’’ भाजपा और शिवसेना के गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में क्रमशः 105 और 56 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था।

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने बृहस्पतिवार को उद्धव ठाकरे को “कठपुतली मुख्यमंत्री” करार देते हुए कहा कि उन्हें कोई भी निर्णय लेने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राकांपा सुप्रीमो शरद पवार की मंजूरी लेनी पड़ती है।

मुनगंटीवार नागपुर में विधान भवन के बाहर पत्रकारों से बात कर रहे थे। यहां महाराष्ट्र विभानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। उन्होंने कहा, “ कांग्रेस और राकांपा ने एक कठपुतली मुख्यमंत्री चुना है। कोई भी निर्णय लेने से पहले मुख्यमंत्री को सोनिया गांधी और शरद पवार से मंजूरी लेनी पड़ती है।

इसीलिए सदन में हमारे सवालों का जवाब देने के बजाय वह राष्ट्रीय मुद्दों की बात करते हैं जिन्हें सामान्यत: जनसभाओं में उठाया जाता है।’’ मुनगंटीवार ने कहा कि उन्हें कांग्रेस और राकांपा से हाथ मिलाने वाले ठाकरे पर तरस आता है। प्रदेश के पूर्व मंत्री ने कहा, ‘‘मुझे उद्धव ठाकरे पर तरस आता है। एक समय जिनके चेहरे पर चमक होती थी अब वह चेहरा पीला पड़ गया है। यह संगत का असर है।

उन्होंने कहा, “लोगों ने आज एक “कठपुतली मुख्यमंत्री” को देखा है। उन्हें सोनिया गांधी और शरद पवार से बचना चाहिए।’’ गत 21 अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में क्रमशः 105 और 56 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था।

हालांकि बाद में भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री पद को साझा करने से इनकार करने पर शिवसेना ने भाजपा के साथ अपने तीन दशक लंबे राजनीतिक संबंध तोड़ लिए जिसके बाद राज्य में राजनीतिक संकट खड़ा हो गया। अंततः उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार बनाने के लिए शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस एक साथ आए। उद्धव ठाकरे ने 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

Web Title: BJP attacks CM Thackeray, 'puppet chief minister', takes approval from Sonia and Pawar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे