बिहार विधान परिषद चुनावः राजद ने उतारे तीन प्रत्याशी, एक धन्नासेठ, दूसरे राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई, तीसरे भी हैं विवादों के घेरे में!

By एस पी सिन्हा | Updated: June 24, 2020 14:17 IST2020-06-24T14:17:19+5:302020-06-24T14:17:19+5:30

राजद के उम्मीदवार फारुख शेख शिवहर जिले से ताल्लुक रखते हैं और मुंबई में उनका लंबा-चौड़ा कारोबार है. वह धन्नासेठ की गिनती में आते हैं. वह बिहार के शिवहर के मूल निवासी हैं. पिछले कुछ समय से मोहम्मद फारुख लालू परिवार से बहुत करीब हो गए हैं.

Bihar Legislative Council Election RJD lalu prasad rabri devi tej pratap tejaswi yadav three candidates | बिहार विधान परिषद चुनावः राजद ने उतारे तीन प्रत्याशी, एक धन्नासेठ, दूसरे राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई, तीसरे भी हैं विवादों के घेरे में!

बिहार में विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इन 9 सीटों में राजद के कोटे में 3 सीटें गई है. (file photo)

Highlightsफारुख शेख का राजद से कोई पुराना वास्ता नहीं रहा है और वह पैराशूट से सीधे राजद में लांच होकर विधान परिषद जाने वालों में से एक हैं. राजद के तीसरे उम्मीदवार प्रोफेसर रामबली सिंह बीएन कॉलेज में प्रोफेसर हैं और चंद्रवंशी समाज से आते हैं. रामबली सिंह के ऊपर बीएन कॉलेज में छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है.

पटनाः बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए राजद के तीनों उम्मीदवार सुनील सिंह, फारूख शेख और रामबली सिंह ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

तीनों उम्मीदवारों के नामांकण के वक्त नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उपस्थित पहुंचे थे. कल ही राजद ने अपने तीनों उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी. राजद ने जिन तीन लोगों को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है, उनमें सुनील सिंह लालू यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं और वे रिम्स जाकर लालू यादव से मिलते भी रहे हैं.

वहीं, राजद के दूसरे उम्मीदवार फारुख शेख शिवहर जिले से ताल्लुक रखते हैं और मुंबई में उनका लंबा-चौड़ा कारोबार है. वह धन्नासेठ की गिनती में आते हैं. वह बिहार के शिवहर के मूल निवासी हैं. पिछले कुछ समय से मोहम्मद फारुख लालू परिवार से बहुत करीब हो गए हैं.

मोहम्मद फारुख के पास अकूत संपत्ति है. फारुख शेख का राजद से कोई पुराना वास्ता नहीं रहा है और वह पैराशूट से सीधे राजद में लांच होकर विधान परिषद जाने वालों में से एक हैं. उनकी उम्मीदवारी को लेकर पार्टी के अंदर थोड़ी नाराजगी भी थी, लेकिन तमाम बातों को खारिज करते हुए राजद नेतृत्व ने फारुख शेख को परिषद भेजने का फैसला किया है.

राजद के तीसरे उम्मीदवार प्रोफेसर रामबली सिंह बीएन कॉलेज में प्रोफेसर हैं

वहीं, राजद के तीसरे उम्मीदवार प्रोफेसर रामबली सिंह बीएन कॉलेज में प्रोफेसर हैं और चंद्रवंशी समाज से आते हैं. हालांकि रामबली सिंह के ऊपर बीएन कॉलेज में छात्र के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है. उनपर 1993 में भी ऐसा ही आरोप लगा था, बावजूद इसके पार्टी ने उनको विधान परिषद भेजने का फैसला किया है. बता दें कि बिहार में विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इन 9 सीटों में राजद के कोटे में 3 सीटें गई है. 

इन सब के बीच राजद के द्वारा बनाए गए तीन उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों पर सवाल खडे किए जा रहे हैं. प्रोफेसर रामबली सिंह पर पटना के पीरबहोर थाने में इसी साल एक छात्र ने यौन शोषण का आरोप लगा केस दर्ज कराया है.

बीएन कॉलेज के एक छात्र ने प्रोफेसर रामबली सिंह पर यौन शोषण का प्रयास करने एवं घर चलने के लिए दबाव बनाने तथा इंकार करने पर रुपया लेने का झुठा आरोप लगाने और कॉलेज कैंपस में मारपीट और गाली-गलौच करने के आरोप लगाए हैं.

छात्र के आवेदन पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 11 मार्च 2020 को केस दर्ज किया

छात्र के आवेदन पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 11 मार्च 2020 को केस दर्ज किया है. दरअसल बीएन कॉलेज के पीड़ित छात्र ने अपने ऊपर हुए जुल्म की शिकायत पटना के सिटी एसपी से की थी. इसके बाद उस आवेदन पर सिटी एसपी ने केस दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया.

एसपी के आदेश पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर पर केस नंबर-148/2020 दर्ज किया है. प्रोफेसर रामबली सिंह पर पीरबहोर थाने की पुलिस ने 341, 323, 504 और 506 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था. बीएन कॉलेज के जियोलॉजी के प्रोफेसर रामबली राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.

उधर, सुनील सिंह जिन्हें राबड़ी देवी राखी बांधा करती हैं और राखी की ये तस्वीरें खूब वायरल भी होती हैं. सुनील सिंह को राबड़ी देवी का मुंह बोला भाई भी माना जाता है, ऐसे में रिश्ते में सुनील सिंह तेजस्वी और तेजप्रताप यादव के मामा हुए.

लंबे समय से सुनील कुमार सिंह लालू परिवार के बेहद करीबी रहे हैं. लालू परिवार पर जब भी कोई बड़ा संकट आया है, सुनील कुमार सिंह हमेशा परिवार के साथ खडे़ रहे हैं. शायद यही कारण है कि सुनील सिंह पर पूरा लालू परिवार मेहरबान है.

बिहार विधान परिषद चुनाव में सम्राट चौधरी, मयूख भाजपा उम्मीदवार

भाजपा ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए अपने राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रमुख संजय प्रकाश और सम्राट चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। भाजपा के संख्याबल को देखते हुए इनका चुना जाना लभगभ तय है। संजय प्रकाश उर्फ संजय मयूख को पार्टी ने दूसरे कार्यकाल के लिए नामित किया है।

वहीं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चौधरी की उम्मीदवारी को अहम माना जा रहा है। चौधरी कोइरी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जो पिछड़ी जाति में आती है। उनके पिता शकुनी चौधरी भी एक अनुभवी राजनेता है, जो कई बार पार्टियां बदल चुके हैं।

Web Title: Bihar Legislative Council Election RJD lalu prasad rabri devi tej pratap tejaswi yadav three candidates

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे