अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- वोट के लिए घुमाई जा रही हैं अस्थियां

By भारती द्विवेदी | Updated: August 23, 2018 17:52 IST2018-08-23T17:44:54+5:302018-08-23T17:52:26+5:30

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुण शुक्ला ने रमन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वाजपेयी को दो बार श्रद्धांजलि दी क्योंकि पहली बार उनकी तस्वीर नहीं खींची जा सकी थी।

Atal bihari niece alleges that the mortal remains of atal is moved to encash them to votes | अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- वोट के लिए घुमाई जा रही हैं अस्थियां

Karuna Shukla

नई दिल्ली, 23 अगस्त: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुण शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर गंभीर आरोप लगाया है।

करुण ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बीजेपी जिस तरह से पूरे देश में उनकी अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है, वो बस एक दिखावा है। रमन सिंह और उनके कैबिनेट ने कभी उन्हें याद नहीं किया। वो भी तब जब उन्होंने छत्तीसगढ़ को एक अलग राज्य बनाया।

अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुण शुक्ला ने रमन सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वाजपेयी को दो बार श्रद्धांजलि दी क्योंकि पहली बार उनकी तस्वीर नहीं खींची जा सकी थी।   


भारत के पूर्व प्रधानमंत्री का 16 अगस्त को एम्स में निधन हो गया। वाजपेयी तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे।

वाजपेयी पांच साल कार्याकल पूरा करने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री थे।

अटल बिहारी वाजपेयी 10 बार लोकसभा सांसद चुने गए थे और दो बार राज्यसभा सांसद।

उन्हें नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2015 में भारत रत्न से सम्मानित किया था। 

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद भारतीय जनता पार्टी देशभर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रही है। अलग-अलग राज्यों की नदियों में उनकी अस्थियों को विसर्जित किया जा रहा है।

Web Title: Atal bihari niece alleges that the mortal remains of atal is moved to encash them to votes

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे