लाइव न्यूज़ :

अररिया लोकसभा उपचुनाव 2018: मोदी लहर चीर कर RJD ने जीती ये सीट, क्या तेजस्वी बचा पाएंगे लालू की नाक?

By खबरीलाल जनार्दन | Updated: March 10, 2018 08:42 IST

Araria Lok Sabha bypoll 2018: इतिहास के पन्ने गवाह हैं, लालू को जब-जब जेल हुई है, उनकी पार्टी और उनके परिवार को इसका राजनैतिक लाभ मिले हैं। क्या 11 मार्च को होने जा रहे अररिया लोकसभा उपचुनाव 2018 में इतिहास फिर से खुद को दोहराएगा?

Open in App
ठळक मुद्देअररिया लोकसभा उपचुनाव आम जन के मुद्दों से ज्यादा प्रतिष्ठा और प्रतिशोध की ओर बढ चला हैयह लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव कॅरियर और आरजेडी के भावी नेता के लिए बेहद जरूरी चुनाव हैबीजेपी को जेडीयू के सपोर्ट होने से तेजस्वी यादव की राह मुश्किल हो गई है

बिहार की अररिया लोकसभा सीट को लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने तब जीती थी जब पूरे देश में मोदी लहर थी। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बीते लोकसभा चुनाव 2014 में बिहार की 40 में से 22 सीटें जीत ली थीं। जबकि उनके सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने 6 और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) ने 3 सीटों पर कब्जा किया था। यानी कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बिहार की 40 में से कुल 31 सीटें निकाल ले गई थीं। ऐसे में लालू के नेतृत्व में सीमांचल के बड़े नेता तस्लीमुद्दीन ने ये सीट बीजेपी की झोली से खींच ली थी। क्योंकि इससे पहले दो लोकसभा चुनावों 2009-2004 में अररिया पर बीजेपी काबिज थी।

लेकिन ना इस बार लालू हैं, ना तस्लीमुद्दीन। तस्लीमुद्दीन के निधन होने से ही यह सीट खाली हुई थी। अब 11 मार्च को इस पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। आगामी 14 मार्च को नतीजे आएंगे। और यही तेजस्वी यादव की असल राजनैतिक पारी शुरुआत और आरजेडी के भावी नेता की पहली बाधा भी। इन चुनावों की घोषणा के ठीक बाद तेजस्वी ने एक व्यंग्यात्मक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार को खुद को बच्चा न आंकने की सलाह दी थी।- ऐसे में तेजस्वी इस ट्वीट में जिस विधायक का बिना नाम लिए आगे बढ़ गए हैं असल में वही उनका अररिया लोकसभा उपचुनाव का उम्मीदवार है? जेडीयू इस चुनाव में क्या भूमिका निभा रही है और बीजेपी की कमान में है कौन सा तीर?

अररिया लोकसभा सीट की बारीक राजनैतिक जानकारियां

अररिया जिला बिहार की राजनीति के दृष्टिकोण से अहम रहा है। आजादी के बाद यहां कांग्रेस का दबदबा रहा। लेकिन देश की राजनीति पलटी और अररियावासियों ने कांग्रेस को उखाड़ फेंका। आखिरी बार कांग्रेस यहां सन 1984 में जीती थी। इसके बाद सुखदेव पासवान और जनता दल की जुगलबंदी ने हैट्रिक बनाया। जनता दल टूटा और 1998 के चुनाव में सुखदेव चौथी बार सांसद बनने से चूक गए।

लेकिन उन्होंने बीजेपी के रास्ते वापसी की 1999 में चौथी और समय की नजाकत समझते हुए 2004 में आरजेडी की सीट पर पांचवीं बार सांसद बने। लेकिन बीजेपी ने अगले चुनाव में उनकी राजनीति समाप्त कर दी। साल 2009 के चुनाव में प्रदीप कुमार सिंह बीजेपी की सीट पर अररिया के सांसद बने। लेकिन प्रदीप कुमार सिंह की पांच साल सांसदी ऐसी रही कि देश में मोदी लहर के बावजूद 2014 के आम चुनावों में वह आरजेडी प्रत्याशी मोहम्मद तसलीमुद्दीन से डेढ़ गुने से ज्यादा वोटों के अंतर से हारे।

लोकसभा चुनाव 2014 में अररिया सीट का नतीजा
पार्टीउम्मीदवार वोट शेयर कुल मिले वोट
आरजेडीमोहम्मद तसलीमुद्दीन41.81% 4,07,978 
बीजेपीप्रदीप कुमार सिंह  26.80%2,61,474
जेडीयूविजय कुमार मंडल22.73%2,21,769 
बीएसपीअब्दुल रहमान1.82%17,724
नोटानोटा  1.70%16,608

अररिया उपचुनाव 2018: बुझे हुए कारतूस पर BJP ने खेला दांव, RJP खेला है इमोशनल कार्ड

अररिया में जेडीयू ने कभी जीत का स्वाद नहीं चखा। पिछले चुनाव में माना गया कि बीजेपी की हार मुख्य कारण जेडीयू उम्मीद विजय कुमार मंडल थे। जिन्होंन करीब-करीब बीजेपी प्रत्‍याशी प्रदीप कुमार सिंह के बराबर वोट पाया था। लेकिन इस वक्त हालात दूसरे हैं। प्रदेश राजनीति में बीजेपी, जेडीयू की सहयोगी है। इसलिए अबकी जेडीयू, बीजेपी के खिलाफ उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतार रही है। लेकिन बीजेपी ने फिर से पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह पर ही दांव खेला है जो मोदी लहर में भी नहीं जीत पाए थे।

आरजेडी ने इमोशनल कार्ड खेलते हुए दिवंगत सांसद तसलीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम को टिकट दिया है। य‌‌ह थोड़ा दिलचस्प इसलिए भी हो गया है कि पिता की मृत्यु तक, बल्कि अररिया लोकसभा उपचुनावों की घोषणा तक सरफराज जेडीयू की सीट पर अररिया जिले की ही जोकीहट विधानसभा सीट से विधायक थे। उपचुनावों की घोषणा की ठीक बाद उन्होंने जेडीयू से इस्तीफा दिया था।

सरफराज आलम की इसके अलावा पहचान जनवरी 2015 में डिब्रूगढ़ राजधानी में महिला से छेड़छाड़ का अरोप है। जबकि जनवरी 2016 में पटना जीआरपी पुलिस की ओर से आईपीसी की धारा 341, 323, 290, 504 और 354A के तहत मामला दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से निलंबित भी किए गए थे। हालांक‌ि बाद में वे दोषमुक्त हो गए थे। फिलहाल उन्होंने जेडीयू छोड़ दिया है और आरजेडी की ओर से अररिया लोकसभा उपचुनाव के उम्मीदवार हैं। यहां नामांकन तो  सात उम्मीदवारों ने भरा है पर बीजेपी और आरजेडी में यहां सीधी टक्कर मानी जा रही है।

अररिया लोकसभा उपचुनाव 2018 के 7 उम्मीदवार
क्रमांकपार्टी प्रत्याशी
1बीजेपीप्रदीप कुमार सिंह (2009 में बीजेपी की सीट पर सांसद रह चुके हैं)
2आरजेडीसरफराज आलम (अंतिम चुनाव में जीतने वाले दिवंगत तसलीमुद्दीन के बेटे )
3राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टीउपेंद्र साहनी
4जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक)प्रिंस विक्टर
5निर्दलीयबिनीत प्रकाश
6निर्दलीयमाहेश्वर ऋषि
7निर्दलीयसुदामा सिंह

अररिया लोकसभा उपचुनाव 2018 के वोटर

अररिया ओबीसी बाहुल्य लोकसभा सीट मानी जाती है। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुता‌बिक 1 जनवरी 2018 के ताजे आंकड़ों में अर‌िरिया लोकसभा में 17 लाख 37 हजार 468 वोटर बताए गए हैं। इनमें 9 लाख 19 हजार 115 पुरुष मतदाता हैं। जबकि 8 लाख 18 हजार 286 महिला मतदाता हैं। साथ ही 67 थर्ड जेंडर मतदाता भी सूची में शामिल हैं।

करीब-करीब बराबरी की वोट शेयर करने के बाद भी 13 बार हो चुके लोकसभा चुनावों में कभी कोई महिला प्रत्याशी यहां से नहीं जीती। ना ही इस बार किसी भी पार्टी ने महिला उम्मीदवार मैदान में उतारे। बहरहाल, पिछले लोकसभा चुनाव में करीब 61.48 फीसदी वोट डालने के ‌लिए लोग घरों से निकले थे। इस बार भी बड़े पैमाने पर चुनाव प्रचार हो रहा है जिसमें एक अहम मुद्दा लोगों को वोट डालने जाने के लिए जागरूक करना भी है।

अररिया लोकसभा सीट की अर्थव्यवस्‍था

अररिया लोकसभा सीट एक कृषि प्रधान क्षेत्र है। अररिया जिला को विकासशील क्षेत्र के तौर पर जाना जाता है। इसे पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि कार्यक्रम के तहत अनुदान भी मिलता रहे हैं। साल 2011 के आंकड़ों के अनुसार 28 लाख से ज्यादा की जनसंख्या वाला यह जिला बिहार की राजनैतिक दृष्टि से बेहद अहम है।

अररिया क्षेत्र के विधानसभा चुनावों में बीजेपी-जेडीयू थी आगे

अररिया जिले में आखिरी बार विधानसभा चुनाव 2015 हुए थे। इसमें मतदाताओं ने साफ जनादेश किसी पार्टी को नहीं दिया था। पर बीजेपी उम्मीदवारों को तरजीही मिली थी। इस क्षेत्र में कुल छह विधानसभाएं हैं- अररिया, नरपतगंज, रानीगंज, फारबिसगंज, जोकीहाट और सिकटी। इनमें बीजेपी और जेडीयू दो-दो सीटों पर जीत हासिल की थी। इस लिहाज से देखें तो दोनों का मेल आरजेडी के लिए बड़ी चुनौती बनने जा रहा है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2015, अररिया क्षेत्र
विधानसभा क्षेत्र जीता उम्मीदवार व पार्टी हारा उम्मीदवार व पार्टी
नरपतगंजअनिल कुमार यादव (आरजेडी)  जनार्दन यादव (बीजेपी) 
रानीगंजअचमित ऋषिदेव (जेडीयू)रामजी दास ऋषिदेव (बीजेपी)
जोकीहाटसरफराज आलम (जेडीयू)राजनीति यादव निर्दलीय 
फारबिसगंजविद्या सागर केसरी (बीजेपी)कत्यानंद बिश्वास (आरजेडी)
सिकटी  विजय कुमार मंडल (बीजेपी)शत्रुघन प्रसाद सुमन (जेडीयू)
अररियाउबैदुर रहमान (कांग्रेस)अजय कुमार झा (एलजेपी)

MY VIEW: ब‌िहार में एक बार फिर राजनैतिक मंच सज गया है। अररिया लोकसभा के साथ जहानाबाद व भभुवा विधानसभा सीटों पर भी 11 मार्च को उपचुनाव होने हैं। इनके लिए राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, सुशील मोदी से लेकर नीतीश कुमार तक सक्रिय हैं। लेकिन दुर्भाग्य से यह चुनाव मुद्दों, आमजन के समस्याओं से हटकर प्रतिष्ठा और प्रतिशोध की तरफ बढ़ गया है। रोजाना निजी हमलों से जनता को उकसा कर वोट लेने की कोशिश चल रही है। ऐसे में आमजन और आम मतदाताओं के लिए परेशानियां और बढ़ गई हैं, बजाए कि उनकी मुश्किलों के हल होने के।

टॅग्स :उपचुनाव 2018लालू प्रसाद यादवतेजस्वी यादवनितीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

राजनीति अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर