सभी चीजें तैयार हैं, सोमवार को विभागों का आवंटन, मंत्रिमंडल में छह सीट खाली रहेगाः येदियुरप्पा

By भाषा | Updated: February 8, 2020 18:35 IST2020-02-08T18:35:14+5:302020-02-08T18:35:14+5:30

भाजपा सूत्रों ने कहा कि येदियुरप्पा ने संभवत: गोकाक के विधायक रमेश जारकिहोली के कथित दबाव के चलते विभागों का आवंटन टाल दिया , जारकिहोली जल संसाधन विभाग के लिए दबाव बना रहे हैं।

All things are ready, allocation of departments on Monday, six seats in the cabinet will remain vacant: Yeddyurappa | सभी चीजें तैयार हैं, सोमवार को विभागों का आवंटन, मंत्रिमंडल में छह सीट खाली रहेगाः येदियुरप्पा

मंत्रिमंडल विस्तार से भाजपा के मूल नेताओं में असंतोष फैल गया है जिन्हें जगह नहीं मिली है।

Highlightsदूसरी तरफ, भाजपा नेतृत्व उन्हें लोक निर्माण विभाग देना चाहता है।सूत्रों के अनुसार जारकिहोली ने शनिवार तड़के तक येदियुरप्पा के निवास पर विस्तृत चर्चा की।

अहम मंत्रालयों के लिए नये मंत्रियों की ओर से बढ़ते दबाव के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि विभागों का आवंटन दस फरवरी को किया जाएगा।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘ सभी चीजें तैयार हैं लेकिन चूंकि आज (शनिवार) छुट्टी है, इसलिए हम सोमवार सुबह को विभागों का आवंटन करेंगे।’’ भाजपा को कांग्रेस जदएस गठबंधन सरकार को गिराने और सत्ता में आने में मदद करने वाले दस दलबदलुओं को मंत्रिमंडल में स्थान देते हुए येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को कहा था कि शनिवार से पहले ही विभाग आवंटित किये जाएंगे।

येदियुरप्पा ने मंत्रिमंडल में बाकी छह रिक्त स्थानों को भरने के बारे में निर्णय के लिए दिल्ली जाने से भी इनकार किया। उन्होंने शनिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ फिलहाल मैं नहीं जा रहा हूं लेकिन विभागों का बंटवारा सोमवार को होगा।’’

भाजपा सूत्रों ने कहा कि येदियुरप्पा ने संभवत: गोकाक के विधायक रमेश जारकिहोली के कथित दबाव के चलते विभागों का आवंटन टाल दिया , जारकिहोली जल संसाधन विभाग के लिए दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दूसरी तरफ, भाजपा नेतृत्व उन्हें लोक निर्माण विभाग देना चाहता है। सूत्रों के अनुसार जारकिहोली ने शनिवार तड़के तक येदियुरप्पा के निवास पर विस्तृत चर्चा की लेकिन वह नाखुश होकर वहां से निकले।

बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल विस्तार से भाजपा के मूल नेताओं में असंतोष फैल गया है जिन्हें जगह नहीं मिली है। पाटी विभागों के लिए भारी लामबंदी के बीच असंतोष पर काबू पाने में जुट गयी है। इस विस्तार से मंत्रिमंडल में अब मंत्रियों की संख्या 28 हो गयी है लेकिन छह रिक्तियां अब भी हैं। पहला मंत्रिमंडल विस्तार अगस्त में हुआ था और 17 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह मिली थी। 

Web Title: All things are ready, allocation of departments on Monday, six seats in the cabinet will remain vacant: Yeddyurappa

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे