बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार, राहुल गांंधी ने वित्तमंत्री से पूछा- क्या भगोड़े को भागने का आदेश ऊपर से मिला
By भारती द्विवेदी | Updated: September 13, 2018 13:42 IST2018-09-13T13:29:54+5:302018-09-13T13:42:00+5:30
Rahul Gandhi press conference on Jaitley-Mallya controversy: भगोड़ा, वित्त मंत्री से कहता है कि मैं अब लंदन जाने वाला हूं। लेकिन वित्त मंत्री ने सीबीआई, ईडी या पुलिस को नहीं बताया। क्यों?

बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार, राहुल गांंधी ने वित्तमंत्री से पूछा- क्या भगोड़े को भागने का आदेश ऊपर से मिला
नई दिल्ली, 13 सितंबर: भारतीय जनता पार्टी के गंभीर आरोप के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रेस कांफ्रेस किया है। प्रेस कांफ्रेस में राहुल जेटली-माल्या विवाद पर बात करते हुए सरकार और वित्त मंत्री को सवालों के कटघरे में खड़ा किया है। साथ ही अरुण जेटली से इस्तीफे की मांग की है। राहुल के साथ इस प्रेस कांफ्रेंस में प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस नेता पीएल पुनिया मौजूद थे।
प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर गंभीर आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है। उन्होंने कहा- 'पहला सवाल ये है कि वित्त मंत्री भगोड़ों से बात करते हैं। भगोड़ा, वित्त मंत्री से कहता है कि मैं अब लंदन जाने वाला हूं। लेकिन वित्त मंत्री ने सीबीआई, ईडी या पुलिस को नहीं बताया। क्यों? '
पहला सवाल ये है कि वित्त मंत्री भगोड़ों से बात करते हैं। भगोड़ा, वित्त मंत्री से कहता है कि मैं अब लंदन जाने वाला हूं। लेकिन वित्त मंत्री ने सीबीआई, ईडी या पुलिस को नहीं बताया। क्यों? : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#ArunJaitleyStepDown
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाते हुए कहा- 'विजय माल्या ने कहा कि वह जाने से पहले संसद में अरुण जेटली जी से मिले था। अरुण जेटली सभी बैठकों पर लंबा ब्लॉग लिखते हैं लेकिन मुझे नहीं पता कि इस मुलाकात के बारे में उन्होंने कोई ब्लॉग क्यों नहीं लिखा? उन्होंने कहा कि उनदोनों के बीच थोड़ी सी बात हुई, जो एक झूठ है।'
Vijay Mallya said y'day that he met Arun Jaitley ji in the Parliament before leaving. Arun Jaitley writes blogs on all meetings but I don't know why there was no blog by him on this meeting. He(FM)said that he spoke only a few words to him (Vijay Mallya), which is a lie: R Gandhi pic.twitter.com/IxwWdwFrhK
— ANI (@ANI) September 13, 2018
राहुल ने प्रेस कांफ्रेस में अरुण जेटली पर सवाल उठाते हुए कहा है- 'माल्या-जेटली में डील हुई है। वित्त मंत्री बताएं कि क्या उन्होंने ये डील खुद से की है या उन्हें ऐसा करने के लिए ऊपर से ऑर्डर मिला था?'
सरकार में प्रधानमंत्री सब कुछ तय करते हैं। वित्त मंत्री जी हिन्दुस्तान को बताएं कि क्या उन्होंने भगोड़े को हिंदुस्तान से भागने दिया या इसके लिये उनको प्रधानमंत्री जी से आदेश आया था? : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#ArunJaitleyStepDown
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
विजय माल्या के मुद्दे पर सरकार और अरुण जेटली के घेरते हुए राहुल गांधी ने साफ-साफ कहा है कि दोनों ही झूठ बोल रहे हैं।
जेटली जी झूठ बोल रहे हैं, सरकार झूठ बोल रही है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#ArunJaitleyStepDown
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
गिरफ्तारी नोटिस को इन्फार्म नोटिस में किसने बदला? ये काम वही कर सकता है जो सीबीआई को कंट्रोल करता है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi#ArunJaitleyStepDownpic.twitter.com/0Nah1oKWSC
— Congress (@INCIndia) September 13, 2018
गौरतलब है कि बुधवार (12 सितंबर) को विजय माल्या ने दावा करते हुए कहा कि भारत छोड़ने से पहले उन्होंने जेटली से मिलकर बैंकों का कर्ज चुकाने की पेशकश की थी। विजय माल्या के इस बयान के बाद से ही बीजेपी में खलबली मची हुई है, वहीं कांग्रेस को बीजेपी को घेरने का एक अच्छा मौका मिल गया है।
विजय माल्या के बयान पर सफाई देते हुए अरुण जेटली ने एक लिखित बयान जारी करके कहा कि माल्या का बयान पूरी तरह झूठ है और सच से उसका कोई वास्ता नहीं है। चूँकि वो राज्य सभा के सांसद थे और कभी-कभी संसद आते थे तो उन्होंने सांसद के तौर पर मिली हुई सुविधा का लाभ उठाते हुए एक मौके पर मेरे सदन से निकलते समय तेज चाल में चलकर मेरे पास आकर कहा कि "मैं कर्ज चुकाने का प्रस्ताव देना चाहता हूँ।"
उनके पुराने खोखले वादों के बारे में मुझे पहले ही जानकारी दी जा चुकी थी इसलिए मैंने उनसे कहा कि "मुझसे बात करने का कोई मतलब नहीं आप अपने बैंकरों से बात करें।" मैंने उनके हाथ में मौजूद कागजात तक नहीं लिये।" जेटली के अनुसार इस एक मौके पर इस एक पंक्ति से ज्यादा उनकी विजय माल्या से कोई बात नहीं हुई है।