विधान सभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज, कहा- और भगवानों की भी जाति बता दीजिए

By भाषा | Updated: December 12, 2018 19:41 IST2018-12-12T18:44:56+5:302018-12-12T19:41:35+5:30

अखिलेश से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ. और राजस्थान के चुनाव परिणामों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये नतीजे उत्साहवर्धक है। 

after assembly elections result akhilesh yadav mocked Yogi adityanath for lord hanuman caste controversy | विधान सभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज, कहा- और भगवानों की भी जाति बता दीजिए

विधान सभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर कसा तंज, कहा- और भगवानों की भी जाति बता दीजिए

लखनऊ,12 दिसम्बर: हनुमान को दलित बताने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर तंज कसते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि अगर और भगवानों की भी जाति बता देते तो हम भी अपनी जाति वाले भगवान से कुछ मांगते।

यादव ने पत्रकारों से कहा,‘‘ अभी तो कुछ ही भगवानों की जाति बताई है और भगवानों की जाति बता दें तो अच्छा होगा। हम भी अपनी जाति वाले भगवान से कुछ मांगते।’’ गौरतलब है कि योगी ने हाल ही में राजस्थान के अलवर के मालाखेड़ा इलाके में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुये भगवान हनुमान को दलित बताया था। इस बयान के बाद विवाद छिड. गया था और विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि भाजपा जाति आधारित राजनीति कर रही है।

अखिलेश से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ. और राजस्थान के चुनाव परिणामों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये नतीजे उत्साहवर्धक है। 

भविष्य में गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा, 'इस समय मैं अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगा हूं और यह तैयारी बूथ स्तर तक हो इसके लिये तैयारियां कर रहा हूं। सपा हमेशा सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ है और हमारा उद्देश्य खुशहाल और समृद्धशाली भारत बनाने का है।'

उन्होंने कहा,‘‘विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है, मैं छत्तीसगढ.,राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोगों के जनादेश का स्वागत करता हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं। हालांकि सपा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, हम एक सीट मध्य प्रदेश में जीते है और कुछ जगह पर दूसरे नंबर पर आये है ।'

उनसे जब इन चुनावों में नोटा वोटों के बारे में पूछा गया तो अखिलेश ने कहा 'मैं इस बारे में विस्तार से जाना नही चाहता हूं।' चुनाव में ईवीएम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव के लिये सबसे बेहतर तरीका मतपत्र से मतदान होना है। ईवीएम पर भारत के अलावा अमेरिका में भी उंगलियां उठ चुकी है।’’

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना तय है। इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार थी। वहीं तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार बनने जा रही है।

Web Title: after assembly elections result akhilesh yadav mocked Yogi adityanath for lord hanuman caste controversy

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे