महाराष्ट्र के मंत्री के दावे को अभिनेता संजय दत्त ने किया खारिज, राजनीतिक दल में शामिल होने से किया इनकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 26, 2019 20:31 IST2019-08-26T20:31:07+5:302019-08-26T20:31:31+5:30

दत्त ने मीडिया को दिये बयान में कहा, "मैं किसी भी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहा। श्री जानकर मेरे प्रिय मित्र और भाई हैं और मैं विनम्रतापूर्वक उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिये शुभकामनाएं देता हूं।"

Actor Sanjay Dutt rejects Maharashtra minister's claim, refuses to join political party | महाराष्ट्र के मंत्री के दावे को अभिनेता संजय दत्त ने किया खारिज, राजनीतिक दल में शामिल होने से किया इनकार

संजय दत्त 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे।

Highlightsडेयरी विकास मंत्री महादेव जानकर ने घोषणा की थी कि संजय 25 सितंबर को उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) में शामिल होंगे।सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी आरएसपी के संस्थापक जानकर ने कहा था कि वह पार्टी के विस्तार के लिये फिल्म उद्योग का सहारा लेने जा रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने महाराष्ट्र के मंत्री के उस दावे को सोमवार को खारिज कर दिया कि वह जल्द ही राजनीति में उतरेंगे।

इससे पहले रविवार को पशुपालन एवं डेयरी विकास मंत्री महादेव जानकर ने घोषणा की थी कि संजय 25 सितंबर को उनकी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष (आरएसपी) में शामिल होंगे। दत्त ने मीडिया को दिये बयान में कहा, "मैं किसी भी पार्टी में शामिल होने नहीं जा रहा। श्री जानकर मेरे प्रिय मित्र और भाई हैं और मैं विनम्रतापूर्वक उन्हें भविष्य की योजनाओं के लिये शुभकामनाएं देता हूं।"

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी आरएसपी के संस्थापक जानकर ने कहा था कि वह पार्टी के विस्तार के लिये फिल्म उद्योग का सहारा लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा था, "हमने अपनी पार्टी के विस्तार के लिए फिल्म क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है, जिसके तहत अभिनेता संजय दत्त भी 25 सितंबर को राष्ट्रीय समाज पक्ष में शामिल होने जा रहे हैं।"

संजय दत्त 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर लखनऊ से लोकसभा उम्मीदवार थे, लेकिन अदालत द्वारा शस्त्र अधिनियम के तहत उनकी सजा को निलंबित करने से इनकार करने के बाद वह पीछे हट गए थे। 

Web Title: Actor Sanjay Dutt rejects Maharashtra minister's claim, refuses to join political party

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे