अलका लांबा का दावा, केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर किया अनफॉलो, पार्टी में हो रही है दिक्कत

By भाषा | Updated: February 5, 2019 08:40 IST2019-02-05T08:40:36+5:302019-02-05T08:40:36+5:30

आम आदमी पार्टी की चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने बताया, ''मुझे ऐसा लगता है कि पार्टी अब मेरी सेवा नहीं चाहती। लेकिन जब तक मैं विधायक हूं, अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगी।''

AAP Lawmaker Alka Lamba says Arvind Kejriwal Unfollowed Me On Twitter | अलका लांबा का दावा, केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर किया अनफॉलो, पार्टी में हो रही है दिक्कत

आप विधायक अल्का लाम्बा

आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा ने सोमवार(चार फरवरी) को दावा किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें ट्विटर पर 'अनफॉलो' कर दिया है और उन्हें मौजूदा हालात में पार्टी में काम करने में दिक्कत हो रही है। 

इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में लाम्बा ने दावा किया था कि आप ने उनसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने के कथित प्रस्ताव का विरोध करने को लेकर इस्तीफा मांगा था। हालांकि, आप ने इस दावे को खारिज कर दिया था। 

चांदनी चौक से विधायक ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ मुझे ऐसा लगता है कि पार्टी अब मेरी सेवा नहीं चाहती। लेकिन जब तक मैं विधायक हूं, अपने क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना जारी रखूंगी।' 

अलका लांबा ने कहा कि उन्होंने आप नेतृत्व को एक संदेश भेज कर यह पूछा है कि वह उनके प्रति अपना रूख स्पष्ट करें। उन्होंने दावा किया कि उन्हें पार्टी के सभी आधिकारिक वाट्सएप्प ग्रुप से हटा दिया गया है और केजरीवाल ने रविवार को ट्विटर पर उन्हें अनफॉलो कर दिया। 

Web Title: AAP Lawmaker Alka Lamba says Arvind Kejriwal Unfollowed Me On Twitter

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे