छह बार विधायक रहे और NCP नेता दिलीप सोपाल, पूर्व एमएलए दिलीप माने शिवसेना में शामिल

By भाषा | Updated: August 28, 2019 17:28 IST2019-08-28T17:28:41+5:302019-08-28T17:28:41+5:30

दिलीप सोपाल के अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप माने भी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास पर पार्टी में शामिल हो गये। सोलापुर जिले से कांग्रेस के नेता नागनाथ क्षीरसागर ने भी बुधवार को शिवसेना का दामन थामा।

A six-time MLA and NCP leader Dilip Sopal, former MLA Dilip Mane joins Shiv Sena | छह बार विधायक रहे और NCP नेता दिलीप सोपाल, पूर्व एमएलए दिलीप माने शिवसेना में शामिल

ठाकरे ने कहा कि स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ परामर्श के बाद नये लोगों का पार्टी में स्वागत किया जा रहा है।

Highlightsसोपाल ने सोमवार को शरद पवार नीत पार्टी से इस्तीफे की औपचारिक घोषणा की थी। पिछले सप्ताह सोलापुर की करमाला तहसील से राकांपा की नेता रश्मि बागल शिवसेना में शामिल हुई थीं। 

राकांपा विधायक के रूप में इस्तीफा देने के एक दिन बाद दिलीप सोपाल बुधवार को यहां औपचारिक रूप से शिवसेना में शामिल हो गये। वह छह बार विधायक रहे हैं।

सोपाल के अलावा कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप माने भी शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित आवास पर पार्टी में शामिल हो गये। सोलापुर जिले से कांग्रेस के नेता नागनाथ क्षीरसागर ने भी बुधवार को शिवसेना का दामन थामा।

राज्य में 2014 के विधानसभा चुनावों में सोलापुर जिले की बरशी विधानसभा से जीत हासिल करने वाले सोपाल ने सोमवार को शरद पवार नीत पार्टी से इस्तीफे की औपचारिक घोषणा की थी। सोपाल और अन्य नेताओं का शिवसेना में स्वागत करते हुए ठाकरे ने कहा कि स्थानीय पार्टी नेताओं के साथ परामर्श के बाद नये लोगों का पार्टी में स्वागत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने मौजूदा राजनीतिक फैसलों के बारे में किसी को अंधेरे में नहीं रखा है।’’ पिछले सप्ताह सोलापुर की करमाला तहसील से राकांपा की नेता रश्मि बागल शिवसेना में शामिल हुई थीं। 

Web Title: A six-time MLA and NCP leader Dilip Sopal, former MLA Dilip Mane joins Shiv Sena

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे