तस्वीरों में देख जानें रात में जन्में लोगों का स्वभाव, कहीं आप भी ऐसे तो नहीं
By ललित कुमार | Updated: August 22, 2018 08:55 IST2018-08-22T08:55:28+5:302018-08-22T08:55:28+5:30

अगर आपका भी जन्म रात में हुआ है, तो कुंडली में बृहस्पति और राहु मजबूत रहेगा, जिसके कारण आपको पैसों की कमी से गुजरना नहीं पड़ेगा।

अक्सर रात में जन्में लोगों का स्वभाव आलोचक किस्म का होता है, इस तरह के लोग कभी भी आलोचना करने से नहीं चूकतें हैं।

दिन में जन्में लोगों की तुलना में रात में जन्में लोग दोस्ती निभानेवाले होते हैं।

रात में जन्में लोग ज्यादा आत्मविश्वास वाले होते हैं, यही कारण भी है कि इस तरह के लोग अपनी बात रखने में कभी पीछे नहीं रहते हैं।

रात में जन्में लोग कल्पनाशील और रचनात्मक स्वभाव के होते हैं।

रात में जन्में लोगों में एक खूबी और होती है कि इस तरह के लोग साहसी और जोखिम लेने से पीछे नहीं हटते हैं।

समस्या को जल्दी भाप लेना और उसे जल्द से जल्द खत्म का स्वभाव भी इनके अंदर होता है।

















