भूत से हुआ प्यार, फिर रचाई शादी, 300 साल पहले हुई थी मौत, ऐसी है कहानी
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 5, 2018 16:50 IST2018-04-05T16:50:16+5:302018-04-05T16:50:16+5:30

अमांडा की बातों पर अगर यकीन किया जाए तो,उनका अफेयर कई सालों पुराना है।

करीब 300 साल पहले उसके पति जैक की मौत हो गई थी।

उनके कहने के मुताबिक उनका पति एक हाईटियन समुद्री लुटेरा था।

वो कहती है की दोनों की सगाई की रस्म भी हुई थी।

बता दें अमांडा पहले से शादीशुदा हैं और उनके पांच बच्चे भी हैं।

लेकिन उन्होंने कभी जैक जैसा अपने पति के साथ महसूस नहीं किया।

अमांडा कहती है की जैक ने अपने जिंदगी में कभी शादी नहीं की और वह एक शक्तिशाली आत्मा है।

इस प्रेम को पूरा करने के लिए अमांडा के परिवार ने उनका साथ दिया और शादी का फैसला लिया।

















