टीवी स्टार वाहबिज दोराबजी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें, आप भी देखें

By ललित कुमार | Updated: January 13, 2019 15:55 IST2019-01-13T15:55:41+5:302019-01-13T15:55:41+5:30

Next

टीवी स्टार वाहबिज दोराबजी ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर की हैं, इन सभी तस्वीरों में वाहबिज गजब ढा रही हैं।

वाहबिज इन दिनों सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' में नजर आ चुकी हैं।

इस सीरियल में वाहबिज ने 'मैगी ज्ञान कांत' की भूमिका निभाई थी।

वाहबिज हमेशा से ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

आए दिन फैंस के बीच अपनी खूबसूरत तस्वीरें वाहबिज शेयर करती रहती हैं।

वाहबिज 'प्यार की एक कहानी', 'सावित्री', और 'सरस्वतीचंद्र' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

वाहजीब ने टीवी अभिनेता विवियन डीसेना से साल 2013 में शादी की थी।

इसके बाद साल 2017 वाहजीब ने टीवी अभिनेता विवियन डीसेना से तलाक ले लिया था।