ऋषभ पंत से शादी करना चाहती हैं जन्नत जुबैर रहमानी, टीवी एक्ट्रेस ने किया खुलासा
By मनाली रस्तोगी | Updated: July 17, 2020 19:08 IST2020-07-17T19:08:40+5:302020-07-17T19:08:40+5:30

भारतीय क्रिकेटरों और अभिनेत्रियों के चर्चे अक्सर सुने जाते हैं। हालांकि, इनमें से कुछ सच होते हैं, जबकि सेलेब्स बाकी को अफवाह बताते हैं।

ऐसे में अब इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी का नाम भी जुड़ गया है।

दरअसल, जन्नत ने स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत से शादी करने की इच्छा जाहिर की है।

जन्नत से एक इंटरव्यू में उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया था।

जन्नतचं नाव TikTok फेम फैजू याच्याशी जोडलं गेलं होतं, परंतु त्या सर्व अफवा होत्या. पण, एका मुलाखतीत तिला आवडत्या क्रिकेटपटूबद्दल विचारण्यात आले.

हालांकि, ऋषभ ईशा नेगी के साथ रिलेशनशिप में हैं।

वहीं, 29 जून को बैन हुए टिकटॉक समेत 59 चीनी एप्लिकेशन्स को लेकर जन्नत ने कहा था कि भारत सरकार के फैसले से वो खुश हैं।

आजतक के अनुसार, एक्ट्रेस ने कहा था कि वो काफी समय से बैन की न्यूज़ का इंतजार कर रही थीं।

उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ टिकटॉक ही नहीं बल्कि सभी चीनी एप्लिकेशन्स के बैन करने के फैसले का समर्थन करती हैं।

बता दें, ऐसे कई टिकटॉकर्स भी हैं, जोकि सरकार के इस फैसले से बिल्कुल भी खुश हैं।

मालूम हो, जन्नत जुबैर रहमानी कई टीवी सीरियलों में कम कर चुकी हैं।

















