पति से अलग होने की खबरों के बीच संजीदा शेख ने शेयर की ग्लैमर्स फोटो-देखें अंदाज
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 2, 2020 12:26 IST2020-06-02T12:26:59+5:302020-06-02T12:26:59+5:30

संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) टीवी जगत का एक जाना-पहचाना नाम है।

वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर अपनी पिक्चर्स इंस्टा पर शेयर कर अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती है।

हाल ही में एक बार फिर संजीदा शेख ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया है।

संजीदा शेख की ये पिक्चर फैंस की खूब वाहवाही बटोर रही है। सभी इस पिक्चर पर जमकर कम्मेंट कर रहे हैं।

। इस पिक्चर मेें संजीदा ब्लैक कलर कि ब्रलेट (Bralette) पहनी हुई काफी हॉट और गॉर्जियस नज़र आ रही है।

आपको बता दे कि आमिर अली और संजीदा शेख लंबे रिश्ते में रहने के बाद 2012 से शादी के बंधन में बंध गए थे

इस जोड़ी ने नच बलिए 3 में भी भाग लिया था और शो जीता था

वही अब दोनों के रिश्ते के बीच खटास आ गई है और फिलहाल दोनों अलग रह रहे हैं।

















