टीवी एक्ट्रेस आशा नेगी काम से ब्रेक लेकर कर रहीं केरल में हॉलिडे एन्जॉय, देखें बोल्ड तस्वीरें

By ललित कुमार | Updated: May 5, 2019 15:41 IST2019-05-05T15:41:12+5:302019-05-05T15:41:12+5:30

Next

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस आशा नेगी इस समय अपने काम से ब्रेक लेकर केरल में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं, आशा ने अपनी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

आशा इन सभी तस्वीरों में किसी बॉलीवुड की एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं।

आशा ने भाल ही अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'सपनों से भरे नैना' से की हो।

लेकिन आशा को टीवी इंडस्ट्री में सही पहचान 'पवित्र रिश्ता' से मिली थी।

इस सीरियल में आशा ने पूर्वी किर्लोस्कर का किरदार निभाया था, जिसके दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

आशा नेगी 'एक मुट्ठी आसमान', 'कुबूल है', 'जमाई रजा', 'ये है आशिकी', 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'नादानियां' और 'कुमकुम भाग्य' जैसे कई बेहतरीन सीरियलों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।

टीवी सीरियल के अलावा आशा 'खतरों के खिलाड़ी', 'नच बलिये' जैसे रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकी हैं।

आशा इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

आशा तो इस वेकेशन में खूब मस्ती कर रही है, उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।