जब इन मौको पर कपिल शर्मा को करना पड़ा शूट कैंसल, अमिताभ से लेकर शाहरुख लिस्ट में..

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 2, 2018 13:44 IST2018-04-02T13:44:01+5:302018-04-02T13:44:01+5:30

Next

कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ भी शूट कैंसल कर चुके हैं।

शाहरुख खान भी कपिल शर्मा के शिकार हो चुके हैं।

'मुबारकां' का प्रमोशन करने के लिए कपिल के शो पर आने वाले थे, लेकिन कपिल की खराब तबियत के चलते यह शूट भी नहीं हो पाया था।

अर्जुन रामपाल की फिल्म 'डैडी' के दौरान भी शूट कैंसल हुआ था।

अजय देवगन भी फिल्म 'बादशाहों' के लिए प्रमोशन करने आए थे, उस समय भी शूट कैंसल हुआ था।

परेश रावल भी कपिल शर्मा के शूट कैंसल का झटका झेल चुके हैं।

मनोज तिवारी भी इस लिस्ट में हैं