22 दिन के नन्हें लाडले को गोद में प्यार करतीं नजर आईं एकता कौल, पति सुमित ने कहा शानदार-See Pics
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 26, 2020 16:41 IST2020-06-26T16:41:05+5:302020-06-26T16:41:05+5:30

टीवी कपल एकता कौल और सुमीत व्यास पैरेंट्स बनकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं

सुमीत ने इंस्टा पर पत्नी एकता की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे अपने बेटे को गले से लगाए हुए हैं

हालांकि इस तस्वीर में उनके बेटे का चेहरा नजर नहीं आ रहा है, तस्वीर को देख मां-बेटे की बॉन्डिंग का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, एकता बेटे को गले से लगाकर उसे प्यार कर रही हैं

ये फोटो शेयर करते हुए सुमीत व्यास ने प्यारा सा नोट लिखा है, उन्होंने अपनी पत्नी को एकता मां का टैग भी दिया है

पोस्ट में सुमीत ने लिखा- कभी नहीं सोचना कि मैं कोई क्रेडिट लूंगा, अगर हमारा बच्चा शानदार निकला तो। मुझे उम्मीद है वो शानदार होगा क्योंकि तुम एक शानदार मां हो, वे अभी से एक टीम है और मैं उनके डेली रुटीन में एक कॉमिक रिलीफ

इससे पहले एकता ने बेटे की एक क्यूट फोटो शेयर की थी, जिसमें उनका नन्हा बेटा उनकी गोद में सो रहा था

सुमीत जहां एकता को शानदार मां बता रहे हैं, वहीं कुछ दिनों पहले एकता ने सुमीत को नंबर वन डैड बताया था

एकता और सुमीत टीवी वर्ल्ड के मोस्ट एडोरेबल कपल हैं

















