दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब को दिया स्पेशल गिफ्ट, जानिए क्या है खास-Photo
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: June 30, 2020 13:24 IST2020-06-30T13:24:21+5:302020-06-30T13:24:21+5:30

टीवी का फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। फैंस को इन दिनों की जोड़ी खूब पसंद आती है। हाल ही में शोएब ने अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था

बर्थडे गिफ्ट नहीं दे पाई थीं ऐसे में अब दीपिका ने पति को प्यारा सा तोहफा दिया है।

दीपिका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पति शोएब की एक फोटो शेयर की है जिसमें वे गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं।

फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- देखो ये बच्चे की तरह एक्साइटेड हैं. #belatedbirthdaygift". पत्नी से गिटार गिफ्ट में पाकर कितने खुश हैं, ये तो शोएब की इस तस्वीर से साफ नजर आता है।

पिछले दिनों दीपिका ने पति शोएब को धन्यवाद कहते हुए एक प्यारा सा पोस्ट लिखा था

बता दें कि इस कपल ने 2 साल पहले शादी की थी

इस कपल ने अपनी शादी के चलते खूब सुर्खियों में थी जिसका कारण था एक्ट्रेस दीपिका का मुस्लिम धर्म अपनाया

दीपिका हिंदू हैं और शोएब मुस्लिम, दोनों की शादी मुस्लिम रीति रिवाजों से हुई थी। सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरों खूब वायरल हुई थी।

















