त्रिधा चौधरी की इन बोल्ड तस्वीरों को देख आप भी हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
By ललित कुमार | Updated: May 10, 2019 16:03 IST2019-05-10T16:03:09+5:302019-05-10T16:03:09+5:30

टीवी और साउथ की फेमस एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बिकीनी में योगा करते हुए बेहद बोल्ड तस्वीर शेयर की है।

त्रिधा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरों के करण फैंस के बीच सुर्खियों में बनी रहती हैं।

त्रिधा ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म 'Mishawr Rawhoshyo' से की थी।

इसके बाद त्रिधा तेलुगू और बंगाली सिनेमा की कई फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी हैं।

साल 2016 में त्रिधा ने पहली बार टीवी की दुनिया में सीरियल 'दहलीज़' से कदम रखा था।

इस सीरियल त्रिधा के किरदार का नाम स्वाधीनता रामकृष्णन था।

त्रिधा अक्सर सोशल मीडिया पर बिकिनी बॉडी फ्लॉन्ट करतीं रहती हैं।

त्रिधा अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर फैंस को अपना दीवाना बनती रहती हैं।

















