Bigg Boss 16: अर्चना ने निमृत के माथे पर लिखी ये बात, पहले एपिसोड में जमकर मचा बवाल
By संदीप दाहिमा | Updated: October 3, 2022 21:30 IST2022-10-03T21:07:58+5:302022-10-03T21:30:23+5:30

बिग बॉस 16 के पहले ही एपिसोड में जमकर बवाल हुआ, शो में कई फेमस चेहरे नजर आ रहे हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)

पहले एपिसोड में शो की दो प्रतियोगियों Archana gautam और Nimrit Kaur Ahluwalia के बीच टास्क को लेकर खूब झड़प हुई। (फोटो इंस्टाग्राम)

निम्रित कौर शो में कप्तान बनीं हुई नजर आई, निम्रित ने अर्चना को खाना बनाने के काम से हटाने का फैसला लिया जिसकी वजह से काफी बहस हुई। (फोटो इंस्टाग्राम)

आगे निम्रित ने अर्चना को सफाई की ड्यूटी के लिए कहा जिसका अर्चना ने जमकर विरोध किया। (फोटो इंस्टाग्राम)

बिग बॉस में आगे प्रैंक कॉल का सिलसिला शुरू हुआ जिसमें अर्चना को पंकज त्रिपाठी का कॉल आता है। (फोटो इंस्टाग्राम)

जिसमें पंकज त्रिपाठी उन्हें एक टास्क देते हैं की घर में जिस व्यक्ति को आप बेकार समझती हैं उसके माथे पर आप बेकार लिख दें। (फोटो इंस्टाग्राम)

जिसके बार अर्चना एक लिपस्टिक लेकर दौड़ती हैं और निम्रित के माथे पर बेकार लिख देती हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)

निम्रित अर्चना को बिना टास्क बताए उन्हें छूने से मना करती हैं, जिसको लेकर खूब बहस होती हैं। (फोटो इंस्टाग्राम)

















