इतनी बदल गईं 'बालिका वधू' की आनंदी, देखें एक्ट्रेस अविका गौर की वायरल तस्वीरें, see pics

By संदीप दाहिमा | Updated: June 30, 2020 17:43 IST2020-06-30T17:43:42+5:302020-06-30T17:43:42+5:30

Next

'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री अविका गौर को फैंस के बीच आनंदी के नाम से लोकप्रिय हैं।

बचपन में ही अविका गौर टेलीविजन पर दर्शकों की फेवरेट बहू बन गई और दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रही।

'बालिका वधु' सीरियल के बाद अब अविका गौर बहुत बदल गई हैं।

साल 2008 में अविका गौर सीरियल बालिका वधु सीरियल में नजर आईं थीं।

इसके बाद अविका गौर सीरियल 'राजकुमार आर्यन' में राजकुमारी भैरवी की बचपन के किरदार में नजर आईं थीं।

इसके बाद उन्होंने सीरियल 'ससुराल सिमर का' से सबको चौंका दिया था।

फैंस ने अविका गौर को सीरियल 'ससुराल सिमर का' में बहुत पसंद किया।

इसके बाद अविका गौर 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 9' में भी नजर आईं।