Anupamaa 8 February Episode: दर्द भरी कहानी सुनाएगा यशदीप, भावुक हो जाएगी अनुपमा
By संदीप दाहिमा | Updated: February 13, 2024 17:24 IST2024-02-08T18:57:59+5:302024-02-13T17:24:39+5:30

यशदीप अनुपमा को समझाएगा की आपको अपने आप पर भरोसा नहीं है क्या, अनुपमा कहती है भरोसा तो है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपमा कहती है रिश्तों को पीछे छोड़ आई हूं, यशदीप कहता है की जिंदगी उलझी हुई है तो उसे सुलझाइए भागिए मत। (फोटो- इंस्टाग्राम)

यशदीप कहेगा की अनुज से बात करिए और सब ठीक करिए क्यों की आप दोनों की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, अभी इसका आखरी पन्ना लिखना बाकी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)

इसके बाद आध्या अनुज से बात करना चाहेगी मगर अनुज उसे चुप करा देगा और कहेगा की मुझे अकेला छोड़ दो, आध्या कहेगी की मुझे शो के बारे में बात करनी है आपकी महान अनुपमा के बारे में नहीं, आगे आध्या बताएगी की कल श्रुति का बर्थडे है और उनके लिए कुछ प्लान करना है या नहीं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुज आगे कहेगा की मुझे जो करना है वो मैं करूंगा और जिस अंदाज में तुम मुझ से बात कर रही हो ऐसा आगे मत करना, इसके बाद आध्या अनुज को श्रुति का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मना लेगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की अनुपमा अनुज से बात करने के लिए जाएगी और अनुज श्रुति से मीटिंग का बहाना बनाकर चला जाएगा। (फोटो- इंस्टाग्राम)

















