Anupama 25 june 2025: अनुपमा पर टूटा दुखों का पहाड़, तोषू ने रची मां के खिलाफ साजिश

By संदीप दाहिमा | Updated: June 25, 2025 19:47 IST2025-06-25T19:31:35+5:302025-06-25T19:47:57+5:30

Next

Anupama Serial Today Episode: अनुपमा सीरियल में फिर एक बार अनुपमा पर दुखों का पहाड़ टूटने वाला है।

अनुपमा के गुरूजी मनहोर जी अनुपमा से बहुत नाराज हैं। वहीं दूसरी ओर अनुपमा का बेटा तोषू अपनी मां के साथ बहुत बड़ा धोखा करने जा रहा है।

तोषू पॉलिसी के पैसे हड़पने के लिए अपनी मां का नकली डेथ सर्टिफिकेट बनाने जा रहा है।

वहीं अनुपमा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है क्यों की अनुपमा की नौकरी भी जाने वाली है।

अनुपमा को मनहोर जी कहते हैं हमने तुम्हे नौकरी से निकाल दिया है और हमारी जिंदगी से भी चली जाओ और दोबारा अपनी शक्ल मत दिखाना।