तलवे के निशान से भी पता चलता है भाग्य, जानिए इन 7 चिह्नों के मतलब

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 12, 2018 07:34 IST2018-05-12T07:34:25+5:302018-05-12T07:34:25+5:30

Next

जिन लोगों के तलवों में जैसे- कमल का फूल, शंख, छत्र, तलवार, सांप, झंडा व बाण होते हैं, वे भाग्यशाली होते हैं।

जिनके तलवे सांवले या मटमैले रंग के होते हैं, वो हर परिस्तिथि में खुद को खुश रखते हैं।

बता दें सफेद रंग के तलवे वाले लोग अक्सर शराब व अन्य नशे के आदि हो सकते हैं।

जिनके तलवे का रंग मटमैला होता है, वो थोड़े निडर स्वभाव के होते हैं।

जिनके तलवे का रंग काला होता है, वो लोग संतानहीन हो सकते हैं।

जिसके पैर के तलवे एकदम सपाट होते हैं, ऐसे लोग खुले विचारों वाले होते हैं।

जिनके तलवे की एक रेखा एड़ी से निकलकर अंगूठे के मध्य भाग में पहुंचती है, ऐसे लोग धनवान होते हैं।

जिनके तलवे पीले रंग या पांव में नीली नसें स्पष्ट व उभरी हुई हों व तलवा हमेशा ठंडा रहता हो। उनके जीवन में दु:ख ज्यादा होता हैं।