Karwa Chauth 2019: करवा चौथ को स्पेशल बनाएंगे ये खास Gifts, अभी से कर लें तैयारी
By संदीप दाहिमा | Updated: October 13, 2019 10:45 IST2019-10-13T07:17:10+5:302019-10-13T10:45:40+5:30

आप Karwa Chauth के मौके पर ड्रेस गिफ्ट कर सकते हैं। आप इनको ऑनलाइन वेबसाइट से आसानी से आर्डर कर पाएंगे।

Karwa Chauth को स्पेशल बनाने के लिए आप वाइफ को ईयरिंग Gift कर सकतें हैं, ये आपको मार्किट में 200 से 300 रुपये की कीमत में आसानी से मिल जाएंगे।

आपको मार्किट में कई सारे ब्रेसलेट मिल जाएंगे, आप अपने पास के आर्चीज स्टोर पर जाकर वहां से ब्रेसलेट खरीद सकते हैं।

आई लाइनर, लिपस्टिक, काजल, लिप ग्लॉस, मेकअप ब्रश का सेट, मस्कारा आप ये सब चीजें भी गिफ्ट कर सकतें हैं।

बाजार में तरह-तरह की चॉकलेट उपलब्ध हैं जो लड़कियों को बहुत पसंद आती हैं. आप इनमे से कोई भी चॉकलेट खरीद सकते हैं।

प्रेम की यादों को समेटने के लिए यह बेहतर गिफ्ट हो सकता है.

आजकल प्रोटेबल स्पीकर का जामाना है. कम कीमत पर बेहतर आवाज के साथ कई कंपनियां स्पीकर बेच रही हैं।

कस्टमाइज टी-शर्ट भी एक अच्छा आप्शन हो सकता है, आप इस मौके पर ये गिफ्ट भी कर सकते हैं।

















