1 / 5कहते हैं दोस्ती वो रिश्ता है जिसे हम अपनी मर्जी से बनाते हैं। ऐसे में दोस्ती करते समय कुछ बातों का ख्याल जरूर रखें।2 / 5ज्यादा गुस्सा करने वाले लोग अक्सर अपना आपा खो देते हैं, इनसे भी दूर रहें।3 / 5शराब पीने वाले लोगों से दूर रहें, क्योंकि शराब पीने के बाद उन्हेंअच्छे-बुरे किसी का भी होश नहीं रहता है।4 / 5आलसी लोग कभी अपनी जिम्मेदारियां को पूरा नहीं पाते है और सबकी नजरों में बुराई का पात्र बनते है।5 / 5जो मनुष्य दूसरों के प्रति अपने मन में जलन या द्वेष की भावना रखता है, ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें।