1 / 5हर पत्नी चाहती है कि उसका पति उसके साथ दुःख सुख में नहीं बल्कि घर के कामों में भी हाथ बटाये, कही आपकी यही वजह पार्टनर को धोखेबाज बनने पर मजबूर न कर सकती है।2 / 5हाल ही में हुई एक फ्रेंच स्टडी के अनुसार पति अगर अगर अपनी पत्नी के साथ घरेलु कामों में हाथ नहीं बटाते हैं, उन्हें पत्नी से धोखा मिल सकता है।3 / 5अध्ययन के दौरान ज्यादातर महिलाओं का कहना की पत्नी उनके साथ घर के कामों में जैसे टॉयलट साफ़ करना, वॉशिंग मशीन को खलीइस काम में मदद नहीं करते हैं, उन्हें उनकी पत्नी धोखा दे सकती हैं।4 / 5कई पत्नियों का कहना की घर के कामों को अक्सर उनकी बेहस पति से हो जाती हैं, ऐसे में पतियों का घर के काम के प्रति कम रूचि दिखाना उन्हें पसंद नहीं।5 / 5एक स्टडी के दौरान यह सामने आया है कि आप अपने घर की सफाई और किचन में बर्तन धोकर अपनी पत्नी का दिल जीत सकते हैं।