MRI मशीन में 'मिसाइल की रफ्तार' से चिपका शख्स, दर्दनाक मौत, देखें तस्वीरें

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 29, 2018 16:10 IST2018-01-29T16:02:54+5:302018-01-29T16:10:45+5:30

Next

शख्स का नाम राजेश मारू है। वार्ड बॉय ने उसे एमआरआई रूम में जाने से ठीक पहले ऑक्सीजन सिलिंडर थमा दिया था।

एमआरआई रूम में घुसते ही वह सिलेंडर सहित मशीन से चिपक गया और गैस उसके पेट में चली गई।

गैस पेट में जाते ही वो गुब्बारे की तरह फूलने गया और उसी जगह पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।