1 / 7Lokmat National Conclave 2025:'लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव 2025' में सत्ता पक्ष, विपक्ष और उद्योग जगत के विशेषज्ञ एक साथ जुट रहे हैं। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य देश के ज्वलंत मुद्दों पर बेबाक चर्चा करना और एक ऐसा साझा दृष्टिकोण विकसित करना है, जो बदलते वैश्विक परिवेश में भारत को सशक्त बना सके।2 / 7लोकमत नेशनल कॉन्क्लेव के मंच पर इस बार मनोज कुमार झा और सुनील तटकरे की मौजूदगी ने चर्चा को खास बना दिया। 3 / 7कार्यक्रम के दौरान एंकर के सवालों का जवाब देते हुए मनोज कुमार झा ने बिहार चुनाव से लेकर चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली तक कई अहम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखी।4 / 7भाजपा सरकार के कार्यकाल में चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए झा ने कहा कि आज चुनाव जीतने के लिए वित्तीय संसाधनों का खुलकर इस्तेमाल किया जा रहा है। 5 / 7उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, “अब चुनाव पहले जैसे नहीं रह गए हैं, चुनाव का असली स्वरूप बदलता नजर आ रहा है।”6 / 7बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने आगे कहा कि सरकार की ओर से मुफ्त राशि या योजनाओं की घोषणा चुनावी माहौल को प्रभावित करती है, जिससे निष्पक्षता पर सवाल खड़े होते हैं।7 / 7बिहार चुनाव और मुफ्त स्कीमें: मनोज झा ने सरकार पर साधा निशाना