Holi 2018: इस होली पर अपनी गर्लफ्रेंड को इन नॉटी मैसेज से करें विश
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 27, 2018 11:42 IST2018-02-27T11:42:48+5:302018-02-27T11:42:48+5:30

आपको बता दें होली इस साल 2 मार्च को है और होलिका दहन 1 मार्च को मनाया जाएगा।

अब ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन मेसेज लेकर आए हैं।

आप अपने दोस्त या गर्लफ्रेंड को इन मेसेज के जरिए भी विश कर सकतें हैं।

वैसे बता दें होली का त्यौहार भारत में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता हैं।

इस दिन हम एक दुसरे को रंग और गुलाल लगा कर विश करते हैं।

शुभ शुभ से बच्चें अपनी पिचकारी में रंग भरके एक दुसरे पर मारने लगते हैं।

जितना हो सकतें होली के त्यौहार पर गुलाल का प्रयोग करें।

अपनी सेहत का भी खास ख्याल रखें।

आप अगली स्लाइड पर क्लिक करके इस मेसेज का आनंद ले सकतें हैं।

इसलिए जल्द से जल्द अपना फोन उठाएं और अपने दोस्तों को इन मेसेज से जरुर विश करें।

















